Multibagger Stocks Tips: शेयर बाजार में सबसे बड़ी चुनौती अच्छे शेयर्स को पहचानने की है. कुछ शेयर इतनी तेजी से भागते हैं कि जब तक उनकी पहचान होती है उनके दाम आसमान छूने लगते हैं. आरती इंडस्ट्रीज (Arti Industries) के इस शेयर ने बीते 10 साल में निवेशकों का पैसा करीब 76 गुना से ज्यादा बढ़ा दिया है. फीसदी में यह रिटर्न 7700 फीसदी के आस पास है.


चौंका देने वाली उछाल



  • 10 साल पहले इस शेयर की कीमत सिर्फ 12 रुपये थी जबकि गुरुवार (12 अगस्त 2021) को इस शेयर की कीमत 920 रुपये हो गई है.

  • शुक्रवार 13 अगस्त 2021 को यह शेयर 938.68 रुपये पर जाकर बंद हुआ.

  • यह 10 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले टॉप शेयरों की लिस्ट में शामिल है.

  • माना जा रहा है कि यह शेयर अभी और तेजी दिखा सकता है.


क्या करती है कंपनी?



  • आरती इंडस्ट्रीज लिमिटेड (AIL) भारत की लीडिंग स्पेशिएलिटी केमिकल मैन्युफैक्चरर कंपनी है.

  • यह कंपनी फार्मा बिजनेस में भी मजबूती से पैर जमाए हुए हैं.

  • कंपनी के पास स्टेट आफ आर्ट मैन्युफैक्चरिंग सुविधा है.

  • कंपनी के स्पेशिएलिटी केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल फार्मा, एग्रोकेमिकल्स, पॉलिमर्स, एडिटिव्स, पिगमेंट और डाई कंपनियों द्वारा किया जाता है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें: 


Multibagger Stock Tips: इन 3 स्टॉक्स पर जिन्होंने लगाया दांव वो हो गए मालामाल, 325% तक मिला रिटर्न


Mutual Fund Tips: 50 वर्ष की उम्र में पाना चाहते हैं 10 करोड़ रुपये? अपनानी होगी निवेश की यह रणनीति