Multibagger stock: अडानी के शेयर्स इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. अडानी ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. अगर आपका भी मल्टीबैगर स्टॉक में पैसा लगाने का प्लान है तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है. अडानी समूह के कुछ शेयर्स (Adani group stock) लगातार अच्छा रिटर्न दे रहे हैं. अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) भी उन्हीं में से एक है. बता दें पिछले कुछ सालों में अडाने के शेयर्स 37.40 रुपये से बढ़कर 2,249 के लेवल पर पहुंच गया है. आपको बता दें अडानी के स्टॉक ने निवेशकों को 6000 फीसदी का रिटर्न दिया है.
6 महीने में 61.64 फीसदी बढ़ा स्टॉकअडानी समूह के इस शेयर में पिछले एक महीने से कंसॉलिडेशन देखने को मिल रहा है. वाईटीडी समय की बात करें तो कंपनी का शेयर इस दौरान 902.10 रुपये यानी 66.98 फीसदी चढ़ा है. इसके अलावा साल 2022 या फिर पिछले 6 महीने की बात करें तो इस दौरान शेयर में 857.65 रुपये यानी 61.64 फीसदी की तेजी रही है.
2019 को 37.40 के लेवल पर 17 मई 2019 को, Adani Green Energy के शेयर की कीमत एनएसई पर 37.40 रुपये पर बंद हुई थी. Adani Green के शेयर की कीमत आज 2,249 के लेवल पर है. तो करीब 3 सालों में अडानी के शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, जो कि 61 गुना है.
एक साल में एक लाख बन जाते 1.75 लाखअडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर को देखते हुए अगर एक निवेशक ने एक महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो इस अवधि में 1 लाख 80,000 हो जाते. जबकि यह YTD में 1.70 लाख हो जाता. इसी तरह अगर एक निवेशक ने एक साल पहले अडानी समूह के इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता, तो यह आज 1.75 लाख हो जाता.
1 लाख बन जाते 61 लाखइसी तरह अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया था तो एक शेयर 37.40 पर खरीदा था और इस अवधि के दौरान लगातार निवेश बना रहता तो इसका 1 लाख आज 61 लाख हो गया होगा.
आज 24.65 रुपये फिसला कंपनी का शेयरहफ्ते के पहले कारोबारी दिन की बात करें तो आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान कंपनी के शेयर में 24.65 रुपये यानी 1.08 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. इस दौरान कंपनी का स्टॉक 2,249 के लेवल पर बंद हुआ है.
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
Akasa Air: राकेश झुनझुनवाला की Akasa Air ने जल्द आने का ऐलान करते हुए साझा की अपनी पहली तस्वीर