Multibagger Stock Tips:  स्मॉल कैप और मिड कैप शेयरों ने निवेशकों को कम समय में बेहतर रिटर्न दिया है. टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड भी उन शेयर्स में शुमार है जिन्होंन कम समय में निवेशकों मालामाल कर दिया. टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेडल के शेयर ने शेयरधारकों को 1,129% रिटर्न दिया है. सालभर में निवेशकों की 1 लाख की रकम को 12.29 लाख रुपये कर दिया.


शेयर की वैल्यू में हुआ जबरदस्त उछाल



  • पिछले साल यह शेयर बीएसई (BSE) पर 9 जून, 2020 को 3.82 रुपये पर बंद हुआ था. अगस्त महीने की शुरुआत में शेयर की वैल्यू 46.95 रुपये थी.

  • इसका मतलब है कि अगर कोई निवेशक एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये निवेश करते तो अब वह 29 लाख रुपये में बदल जाता.

  • इस दौरान इस स्टॉक का 1,086 फीसदी की शानदार परफॉर्मेंस रही है.

  • टाटा टेलीसर्विसेज की हिस्सेदारी इस साल की शुरुआत से 489% बढ़ी है और एक महीने में 113% उपर गई है. टाटा टेलीसर्विसेज का शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है.


मार्केट कैप 9,178 करोड़ रुपये



  • हालांकि, पिछले कुछ सत्र में टाटा ग्रुप की फर्म का मार्केट कैप बीएसई पर गिरकर 9,178 करोड़ रुपये पर आ गया है.

  • प्रमोटरों के पास मार्च तिमाही के अंत में फर्म में 36 फीसदी हिस्सेदारी थी और सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 25.64% हिस्सेदारी थी.

  • मार्च तिमाही के अंत में स्टॉक दो एफआईआई (01% हिस्सेदारी) के पास था.दिसंबर तिमाही में एफआईआई की फर्म में कोई हिस्सेदारी नहीं थी.

  • मुंबई स्थित फर्म के शेयर ने पिछले एक साल में अपने Competitor Stock से बेहतर प्रदर्शन किया है.

  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा टेलीसर्विसेज को टाटा टेली बिजनेस सर्विसेज (टीटीबीएस) नामक एक नए अवतार में पेश किया जा सकता है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहाँ कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें: 


Multibagger Stock Tips: सिर्फ बड़ी कंपनियों पर ही न लगाएं दांव, इस छोटी सी कंपनी ने शेयरधारकों को दिया 2800% से ज्यादा का रिटर्न


Multibagger Stock Tips: IT सेक्टर के इन 5 स्टॉक में पैसा लगाने वालों की खुल गई किस्मत, 250% तक का रिटर्न मिला