Dolly Khanna portfolio: चेन्नई के दिग्गज निवेशक डोली खन्ना (Dolly Khanna) कम कीमत वाले शेयरों में निवेश करने के लिए जाने जाते हैं, जो लंबी अवधि में शानदार रिटर्न देते हैं. नितिन स्पिनर्स (Nitin Spinners) शेयर एक ऐसा डॉली खन्ना शेयर है, जो 2021 में मल्टीबैगर शेयरों में से एक है और इसका अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न देने का इतिहास है.


डॉली खन्ना के इस स्टॉक ने पिछले 6 महीनों में शेयरधारकों के पैसे को दोगुना कर दिया है. वहीं ईयर-टू-डेट में शेयरधारकों के पैसे को तीन गुना कर दिया है, जबकि पिछले 10 वर्षों में, यह ₹ 6.20 (11 नवंबर 2011 को एनएसई पर बंद कीमत) से बढ़कर ₹ 259.40 प्रति स्तर (एनएसई पर 18 नवंबर 2021 को क्लोज प्राइस) हो गया है. इस अवधि में लगभग 4100 फीसदी रिटर्न दे रहा है.


नितिन स्पिनर्स की शेयर प्राइस हिस्ट्री 



  • इस मल्टीबैगर स्टॉक की शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, यह एक महीने में लगभग ₹227 से बढ़कर 259.40 हो गया, इस अवधि में लगभग 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

  • पिछले 6 महीनों में, डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो का शेयर लगभग ₹120 से बढ़कर ₹259.40 प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 115 प्रतिशत का रिटर्न मिला.

  • यह मल्टीबैगर स्टॉक ईयर-टू-डेट के समय में ₹72 से ₹259.40 के स्तर तक बढ़ गया है. यानी इसने 2021 में 260 प्रतिशत रिटर्न दिया है.

  • पिछले एक साल में, नितिन स्पिनर्स के शेयर की कीमत ₹49.55 से बढ़कर ₹259.40 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गई है. इस अवधि में लगभग 425 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

  • इसी तरह, पिछले 5 वर्षों में, डॉली खन्ना के शेयर की कीमत ₹70 से ₹259.40 के स्तर तक बढ़ी है, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 280 प्रतिशत रिटर्न मिला है.

  • हालांकि, पिछले 10 वर्षों में, यह ₹6.20 से ₹259.40 तक बढ़ गया है, इस अवधि में लगभग 41 गुना बढ़ा है.


डॉली खन्ना की नितिन स्पिनर्स में हिस्सेदारी



  • जुलाई से सितंबर 2021 तिमाही के लिए नितिन स्पिनर्स के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, डॉली खन्ना ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 1.24 प्रतिशत से बढ़ाकर 1.64 प्रतिशत कर दी.

  • Q2FY22 के लिए कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, डॉली खन्ना के पास कंपनी के 9,23,373 शेयर या कंपनी की 1.64 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि अप्रैल से जून 2021 में कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 6,95,095 शेयरों या 1.24 प्रतिशत हिस्सेदारी पर थी.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें


EPFO Nominee Change: नॉमिनी बदलना चाहते हैं तो ये काम है बड़ा आसान, ऐसे ऑनलाइन फाइल करें नया नॉमिनेशन


Multibagger Return: एक साल में Share Market में इस लार्ज कैप कंपनी ने दिया दोगुना रिटर्न, आगे की रखी ये रणनीति