Multibagger Stock: साल 2021 ने बड़ी संख्या में मल्टीबैगर स्टॉक्स दिए हैं. टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयर्स में 2021 में अब तक निवेशकों का पैसा दोगुने से ज्यादा हो गया है. इसकी तुलना में निफ्टी 50 इंडेक्स 27 फीसदी से ज्यादा और एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 25 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है.


यह मल्टीबैगर स्टॉक 184 रुपये से बढ़कर 380.55 रुपये तक पहुंच गया है. इस साल की शुरुआत से इसमें 107 फीसदी की तेजी आई है और पिछले एक साल में यह 168 फीसदी बढ़ा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में स्टॉक 13 फीसदी बढ़कर 380.55 रुपये के नए 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया. यह 336 रुपये के पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 12.68 प्रतिशत बढ़कर 378.60 रुपये पर बंद हुआ. 1,25,000 करोड़ रुपये से अधिक के बाजार पूंजीकरण के साथ, शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन की मूविंग एवरेज से अधिक हैं.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिग्गज राकेश झुनझुनवाला ने कहा है कि टाटा मोटर्स पिछले 15 महीनों में उनका सबसे बड़ा निवेश रहा है. झुनझुनवाला ने कहा कि उन्होंने गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म, नाज़ारा टेक्नोलॉजीज सहित नए जमाने के डिजिटल व्यवसायों में दो निवेश किए हैं. अप्रैल से जून 2021 की तिमाही में शेयरधारिता पैटर्न के मुताबिक टाटा मोटर्स में झुनझुनवाला की 1.14 फीसदी हिस्सेदारी है.


मार्केट्समोजो के अनुसार, 1 अक्टूबर, 2021 को माइल्डली बुलिश से तकनीकी प्रवृत्ति में सुधार हुआ है और तब से इसने 13.29% रिटर्न अर्जित किया है. स्टॉक तकनीकी रूप से बुलिश रेंज में है और स्टॉक के लिए आरएसआई, एमएसीडी, बोलिंगर बैंड और केएसटी जैसे कई कारक बुलिश हैं.


बता दें ऑटो कंपनी ने सितंबर 2021 में घरेलू स्तर पर 55,988 इकाइयां बेचीं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 44,410 इकाइयों की बिक्री हुई थी, जिसमें 26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें: 


Multibagger Stock Tips: एक साल में इस स्टॉक ने डबल कर दिया निवेशकों का पैसा, क्या आपने खरीदा?


Multibagger Stock Tips: ये मल्टीबैगर स्टॉक 6 महीनें में 140% से ज्यादा बढ़ा, ICICI Securities ने बढ़ाया इसका टारगेट प्राइस