Multibagger Stock: पिछले एक महीने में बाजार में एनर्जी शेयर्स (energy stocks), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर्स (consumer durables stocks), एफएमसीजी शेयर्स और टेलीकॉम शेयर्स (Telecom stocks) ने बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) से बेहतर प्रदर्शन किया है. बीएसई सेंसेक्स पिछले एक महीने में 7 फीसदी चढ़ा है. बीएसई एनर्जी इंडेक्स (BSE Energy index) पिछले एक महीने में सबसे ज्यादा सेक्टर गेनर रहा, जिसमें 15 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई.


बीएसई ऑटो इंडेक्स 5 फीसदी लुढ़क गया और सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला सेक्टोरल इंडेक्स था,  जिसके बाद बीएसई मेटल इंडेक्स 0.58 फीसदी लुढ़क गया. पिछले एक महीने में विभिन्न क्षेत्रों के कम से कम 38 स्टॉक दोगुने से अधिक हो गए हैं.


हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 10 शेयर्स के बारे में जिन्होंने एक महीने में निवेशकों को 150 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया.



  1. गोपाला पॉलीप्लास्ट लिमिटेड (Gopala Polyplast Ltd.): प्लास्टिक प्रोडक्ट्स सेक्टर के इस स्टॉक ने एक महीने में 191.82 फीसदी रिटर्न दिया.

  2. कॉन्टिनेंटल केमिकल्स लिमिटेड (Continental Chemicals Ltd.): आईटी सेक्टर के इस शेयर ने 191.1 फीसदी रिटर्न एक महीने में दिया है.

  3. चेन्नई फेरस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Chennai Ferrous Industries Ltd.): आयरन और स्टील सेक्टर के इस स्टॉक ने एक महीने में निवेशकों को 190.79 फीसदी रिटर्न दिया है.

  4. आईसीडीएस लिमिटेड (ICDS Ltd.): फाइनेंस सेक्टर के इस शेयर ने अपने निवेशकों को एक महीने में 190.43 फीसदी रिटर्न दिया.

  5. आदिनाथ टेक्सटाइल्स लिमिटेड (Adinath Textiles Ltd.): टेक्सटाइल सेक्टर के इस शेयर ने भी अपने निवेशकों की जमकर कमाई कराई है. एक महीने में 190.31 फीसदी का रिटर्न दिया है.

  6. बॉम्बे वायर रोप्स लिमिटेड (Bombay Wire Ropes Ltd.): आयरन और स्टील सेक्टर के इस स्टॉक ने एक महीने में 190.26 फीसदी रिटर्न दिया है.

  7. एशियन पेट्रोप्रोडक्ट्स एंड एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (Asian Petroproducts & Exports Ltd.): केमिकल सेक्टर शेयर ने अपने निवेशकों को एक महीने में 189.31 फीसदी रिटर्न दिया है.

  8. जेआईटीएफ इंफ्रालॉजिस्टिक्स लिमिटेड (JITF Infralogistics Ltd.): लॉजिस्टिक्स सेक्टर के इस शेयर ने एक महीने में 189.26 फीसदी का रिटर्न दिया है.

  9. श्री प्रीकोटेड स्टील्स लिमिटेड (Shree Precoated Steels Ltd.): इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के इस शेयर ने एक महीने में 189.2 फीसदी का रिटर्न दिया.

  10. इंडो कॉटस्पिन लिमिटेड (Indo Cotspin Ltd.): टेक्स्टाइल सेक्टर के यह शेयर भी अपने निवेशकों को जमकर मुनाफा देने में कामयाब रहा. इसने एक महीने में 187.83 फीसदी रिटर्न दिया.


इन 9 शेयर्स ने भी दिया 150 फीसदी से ज्यादा रिटर्न:
ताज़ा इंटरनेशनल लिमिटेड (187.71 फीसदी रिटर्न), उशदेव इंटरनेशनल लिमिटेड (178.51 फीसदी रिटर्न), मेग्री सॉफ्ट लिमिटेड (173.34 फीसदी रिटर्न), फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (162.75 फीसदी रिटर्न), ओएसिस सिक्योरिटीज लिमिटेड (161.75 फीसदी रिटर्न), कावेरी टेलीकॉम प्रोडक्ट्स लिमिटेड (161.49 फीसदी रिटर्न), एनडीए सिक्योरिटीज लिमिटेड (161.48 फीसदी रिटर्न), ऑक्टल क्रेडिट कैपिटल लिमिटेड (160.84 फीसदी रिटर्न), क्वांटम बिल्ड-टेक लिमिटेड (150 फीसदी रिटर्न)


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें: 


Multibagger Stock Tips: 20 साल में इस स्टॉक ने 1 लाख रुपये को बना दिया 8 करोड़, जानें इस शेयर के बारे में


Multibagger Stock Tips: पिछले साल सितंबर में अगर इस स्टॉक में किया होता 1 लाख रुपये का निवेश तो आज मिलते 9.94 लाख रुपये