Multibagger Stock Tips: ब्रोकरेज फर्म Emkay Global केनरा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को लेकर आशावादी है. इसने  18% अपसाइड टारगेट के साथ स्टॉक खरीदने की सिफारिश की हैं. ब्रोकरेज के मुताबिक अगले साल के अंदर शेयरों के प्राइस टारगेट को पूरा किया जा सकता है.

ICICI बैंक25 अगस्त 2021 की अपनी शोध रिपोर्ट में, एमके ग्लोबल फाइनेंशियल ने 825 रुपये के टारगेट मूल्य के साथ आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक खरीदने के सुझाव दिया. ICICI के शेयर का मौजूदा प्राइस 694 रुपये प्रति शेयर है.

Emkay Global Financials के अनुसार, FY23E/FY24E तक, बैंक बेहतर विकास और अच्छे कोर प्रॉफिटेबिलिटी के कारण अपने दशक के सर्वश्रेष्ठ आरओई 15%/16% को फिर से हासिल करेगा.

केनरा बैंक25 अगस्त, 2021 की अपनी शोध रिपोर्ट में, Emkay Global Financials ने केनरा बैंक के स्टॉक को 185 रुपये के टारगेट मूल्य के साथ खरीदने का सुझाव दिया. केनरा बैंक के शयर का मौजूदा प्राइस 156 रुपये प्रति शेयर है.

बता दें दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के शेयरों को वैल्यू पिक के लिए फॉलो करते हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर है. 'वॉरेन बफेट ऑफ इंडिया' ने अप्रैल से जून 2021 तिमाही के दौरान केनरा बैंक में 1.59 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है. केनरा बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर लेटेस्ट शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जानकारी दी है.

अप्रैल से जून 2021 की अवधि के लिए केनरा बैंक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार,  झुनझुनवाला ने 2,88,50,000 केनरा बैंक के शेयर खरीदे हैं, जो कि केनरा बैंक के शुद्ध शेयरों का लगभग 1.59 प्रतिशत है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहाँ कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

यह भी पढ़ें: 

Mutual Fund: रिटायरमेंट लाइफ को बनाना चाहते हैं सुरक्षित, म्यूचुअल फंड की इन स्कीम्स में करें निवेश

Multibagger Stock Tips: 1 लाख रुपये दस साल में बन गए 1.12 करोड़ रुपये, इस स्टॉक ने किया ये कमाल