भारतीय शेयर बाजार की हालत इन दिनों खराब है. ट्रंप की टैरिफ वॉर और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते बाजार लगातार गिर रहा है. आज की बात करें तो  बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स करीब 600 और निफ्टी 200 अंक नीचे जा लुढ़का. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बड़ी गिरावट है.

Continues below advertisement

खबर लिखने तक, बीएसई सेंसेक्स 650 अंकों की गिरावट के साथ 77,210 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 200 अंकों की गिरावट के साथ 23,360 अंकों पर कारोबार कर रहा है. हालांकि, इस भारी गिरावट के बीच एक छुटकू सा शेयर ऐसा है, जो चट्टान की तरह सीना ताने खड़ा है और ऊपर भाग रहा है. इस शेयर ने बीते एक साल में 340 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. आज भी, जहां पूरा बाजार लाल है, इस शेयर में अपर सर्किट लगा है. चलिए, आपको इस शेयर के बारे में विस्तार से बताते हैं.

कौन सा है ये शेयर

Continues below advertisement

हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं, उसका नाम है Taparia Tools. यह कंपनी मैनुअल टूल बनाने और बेचने का काम करती है. Taparia Tools कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं में फोर्स स्टॉप शॉप, मशीन शॉप ट्रीटमेंट, पॉलिशिंग, निकल क्रोम प्लेटिंग जैसे उपकरण शामिल हैं.

शानदार रिटर्न दे रहा है टपरिया टूल्स

Taparia Tools अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहा है. बीते एक साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को 342 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, सिर्फ 6 महीने में ही कंपनी ने अपने निवेशकों का पैसा लगभग डबल कर दिया. टपरिया टूल्स में बीते कई सेशन से लगातार अपर सर्किट लग रहा है. पिछले 5 दिनों में ही कंपनी ने अपने निवेशकों को 15 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है.

Taparia Tools का फंडामेंटल्स

Taparia Tools के मार्केट कैप की बात करें तो मौजूदा समय में ये सिर्फ 21.6 करोड़ का है. इसके अलावा स्टॉक पीई 0.18 है. आरओसीई की बात करें तो ये 44.0 फीसदी है. जबकि, आरओई 32.8 फीसदी है. शेयर की बुक वैल्यू की बात करें तो ये 229 रुपये है. वहीं शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है. Taparia Tools ने अबतक 282 फीसदी का डिविडेंड दिया है. शेयर आज 14.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ वॉर के बीच रुपये में ऐतिहासिक गिरावट, आम भारतीयों पर टूटेगा मुसीबतों का पहाड़