Rajesh Exports Shares: शेयर मार्केट (Share Market) में हर दिन लाखों लोग निवेशक करके करोड़पति बन जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसमें लंबी अवधि में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. यह मार्केट के मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) की कैटेगरी में आता है. इस स्टॉक का नाम है राजेश एक्सपोर्ट्स (Rajesh Exports). इस शेयर ने साल 2022 में तगड़ी छलांग लगाई है और फरवरी से लेकर इस साल अबतक 450 रुपये से बढ़कर 994 के स्तर तक पहुंच गया. इसके साथ ही इस शेयर ने लंबी अवधि में निवेशकों के 1 लाख रुपये के निवेश को 10.40 करोड़ रुपये बना दिया है.

जानें शेयर का पूरी रिकॉर्डनेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 52 वें हफ्ते के उच्‍च स्‍तर पर पहुंचने के बाद राजेश एक्सपोर्ट्स के शेयरों में मुनाफावसूली भी देखी गई. वहीं अगर पिछले 6 महीने के रिकॉर्ड की बात करें तो इस शेयर ने निवेशकों को कुल 30 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसे शेयर ने 21 साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. 21 साल में यह शेयर 2.10 रुपये से बढ़कर 733 रुपये तक पहुंच चुका है. ऐसे में इस शेयर ने निवेशकों को 350 गुना से ज्यादा का रिटर्न इन्वेस्टर्स को दिया है. साल 2001 को यह कंपनी शेयर मार्केट में रजिस्टर हुई थी. इसके बाद कंपनी ने साल 2008 में 2:1 के अनुपात में अपने बोनस शेयर्स जारी किए थे. ऐसे में जिन लोगों ने एक शेयर खरीदे थे उन्हें साल 2008 में उसके बदले 3 शेयर मिले हैं.

निवेशकों को मिला 10.40 करोड़ का रिटर्नबता दें कि कंपनी की लिस्टिंग के वक्त अपने अगर शेयर खरीदे होंगे तो आपको 2.10 रुपये के हिसाब से 1 लाख रुपये के बदले 47,619 शेयर्स मिले होंंगे. इसके बाद साल 2008 में 3 गुना शेयर्स मिलने पर आपके शेयर्स की कुल संख्या 1,42,857 शेयर्स हो गई होगी. अगर आज की कीमत की बात करें तो यह करीब 733 के आसपास है तो निवेशकों को कुल शेयरों की ब्रिकी करने पर उसे 10.40 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे. ऐसे में केवल 21 साल की अवधि में 1 लाख रुपये के निवेश को इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 10.40 करोड़ रुपये में बदल दिए.

कंपनी के बारे में जानें-राजेश एक्सपोर्ट्स के शेयर्स को मल्टीबैगर स्टॉक की कैटेगरी में इसलिए डाला गया है क्योंकि उसने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. यह कंपनी एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशंस में काम करती है.  कंपनी सोने के रिफाइनिंग से जुड़े चीजों में भी काम करती है.

ये भी पढ़ें-

Public Provident Fund: पीपीएफ अकाउंट की मैच्योरिटी के बाद जारी रखें निवेश या निकाल लें पैसे! यहां जानें नियम

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)