Multibagger Stock 2021: शेयर बाजार (Stock Market) में कई स्टॉक्स ने निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया है. आज हम आपके एक ऐसे पेनी स्टॉक (Penny stock) के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को सिर्फ 6 महीने में 26,122 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल बाजार में कई ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) आए हैं, जिसने अपने निवेशकों को करोड़पति बनाया है. आपको बता दें पेनी स्टॉक्स वो शेयर हैं, जिनकी वैल्यू मार्केट में बहुत कम होती है. 


एक साल में 6,006.90 फीसदी का मिला रिटर्न
आपको बता दें इस शेयर का नाम प्रोसीड इंडिया (Proseed India) है. इस शेयर ने निवेशकों को बड़ा फायदा कराया है. सिर्फ 6 महीने में स्टॉक ने निवेशकों को 26,122 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस कंपनी का शेयर सिर्फ 6 महीने में 87.10 रुपये बढ़ा है. वहीं, एक साल में शेयर ने 6,006.90 फीसदी का रिटर्न दिया है. 5 सालों की बात करें तो 5 साल में प्रोसीड इंडिया के शेयर (Proseed India share price) ने 5,803.33 फीसदी का रिटर्न दिया है. 


88.55 रुपये पर बंद हुआ शेयर
आपको बता दें इस पेनी स्टॉक की कीमत 19 मई 2020 को 0.36 रुपये था जो 18 नवंबर को BSE पर 94.40 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी. वहीं, गुरुवार को आखिरी कारोबारी दिन कंपनी का शेयर 88.55 रुपये पर बंद हुआ था. 


181.15 रुपये का रहा है रिकॉर्ड हाई
इगर इस शेयर का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड हाई देखें तो यह 181.15 रुपये है. वहीं, 52 हफ्ते का लो 1.40 रुपये प्रति शेयर है. आखिरी कारोबारी दिन कंरनी का शेयर 92.55 रुपये पर ओपन हुआ था. वहीं, इस दिन प्रोसीड इंडिया के शेयर ने 95.50 रुपये का हाई बनाया था और 88.55 रुपये का लो बनाया था. 


कंपनी का मार्केट कैप
कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 912.91 करोड़ रुपये रह गया. एक महीने में स्टॉक में 46.5 फीसदी के करीब की गिरावट आई है. प्रोसीड इंडिया की हिस्सेदारी इस साल की शुरुआत से 24,742 फीसदी बढ़ी है और एक साल में 31,366 फीसदी चढ़ गई है. 


डिस्क्लेमर- यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी इन जगहों पर पैसा लगाने की कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


यह भी पढ़ें: 
Rakesh Jhunjhunwala पोर्टफोलिया का ये शेयर एक महीने में बना सकता है मालामाल, दे सकता है मोटा रिटर्न, जानें क्या करें निवेशक?


PM Kisan Yojana: सरकार ने पीएम किसान योजना में किया बड़ा चेंज, अब 6000 रुपये के लिए करना होगा ये काम, वरना नहीं आएगा खाते में पैसा!