Multibagger Stock: शेयर बाजार में जारी भारी उथलपुथल के बीच गत दो माह के दौरान कोहिनूर फूड्स के शेयरों के दाम में 700 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. छह अप्रैल को कोहिनूर फूड्स के शेयरों की ट्रेडिंग पर लगा बैन हटने के बाद कंपनी के शेयरों के दाम 700 फीसदी की छलांग लगाकर 62.25 रुपये प्रति शेयर हो गए हैं. अप्रैल में इसके शेयरों के दाम आठ रुपये प्रति शेयर थे.

यह कंपनी बासमती चावल, आटा, रेडी टू ईट करी और मील्स, सिमर सॉसेज, स्पाइस पेस्ट, सीजनिंग और फ्रोजन फूड का कारोबार करती है. आजकल के दौर में जब शेयर मार्केट (Share Market) में जबरदस्त गिरावट हो रही है, उस दौर में भी कोहिनूर फूड्स के शेयर्स में जबरदस्त ग्रोथ दिखी है जिसने इसके निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है.

NSE ने कोहिनूर फूड्स से मांगा स्पष्टीकरणएनएसई ने कंपनी के शेयरों में तेजी को देखते हुए कोहिनूर फूड्स से स्पष्टीकरण की मांग की. कंपनी ने 19 अप्रैल को स्पष्टीकरण दिया कि शेयरों में तेजी बाजार संचालित है और कंपनी के प्रबंधन का इससे कोई संबंध नहीं है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें

आशियाना हुआ दूर: सात शहरों में 4.8 लाख घर अभी तक अधूरे, NCR में 2.4 लाख रेसीडेंशियल यूनिट्स अटकीं

Ayodhya Railway Station: दिव्य नगरी अयोध्या में तैयार होता मॉडर्न रेलवे स्टेशन जो अंतर्राष्ट्रीय स्टैंडर्ड पर उतरेगा खरा