Kalyan Jewellers-Motilal Oswal Update: कल्याण ज्वेलर्स के स्टॉक में पिछले कई दिनों से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया है. मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी की ओर स्पष्टीकरण जारी करने के बाद कल्याण ज्वेलर्स के स्टॉक में तेजी लौटी है. सोमवार 20 जनवरी को कल्याण ज्वेलर्स का स्टॉक 9 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ 549 रुपये पर जा पहुंचा जो फिलहाल 7.28 फीसदी की तेजी के साथ 538 रुपये पर कारोबार कर रहा है. साल 2025 में ही शेयर में करीब 30 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है.
मोतीलाल ओसवाल ने 19 जनवरी 2025 को एक बयान जारी कल्याण ज्वेलर्स में निवेश को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है. बाजार में इस तरह के अफवाह सामने आ रहे थे कि मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मनी मैनेजर्स को कल्याण ज्वेलर्स में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए रिश्वत दी गई है. एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने इन अफवाहों का खारिज करते हुए इन दावों को बेबुनियाद, दुर्भावनापूर्ण से भरा और अपमानजनक करार दिया है.
अपने बयान में एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने कहा, सोशल मीडिया पर इस प्रकार के निराधार आरोप निहित स्वार्थ वाले व्यक्तियों हमारे फर्म और नेतृत्व द्वारा दशकों में बनाई गई प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझकर किया गया है. इससे पहले कल्याण ज्वेलर्स के मैनेजमेंट ने भी इन अटकलों को खारिज कर दिया था. मोतीलाल ओसवाल ने बयान में अपनी ईमानदारी पर हमलों की कड़ी निंदा करते हुए इसे पूरी तरह से अस्वीकार्य करार दिया. एएमसी ने ने नैतिक प्रथाओं और पारदर्शिता पर निर्मित अपनी लगभग चार दशक की विरासत पर जोर देते हुए बाजार के स्टेकहोल्डर्स को इन सिद्धांतों के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता जाहिर की.
इन आरोपों के सामने आने के बाद कल्याण ज्वेलर्स के स्टॉक में जोरदार गिरावट देखने को मिली है. साल 2025 में ही शेयर में करीब 30 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है. 795 रुपये का हाई बनाने वाला स्टॉक इन आरोपों के चलते गिरकर 500 रुपये के लेवल नीचे आ गया. लेकिन मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी और कल्याण ज्वेलर्स की सफाई स्टॉ़क में गिरावट पर ब्रेक लगा है. कल्याण ज्वेलर्स वैसे एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने अपने निवेशकों को लिस्टिंग के बाद से ही जबरदस्त रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
10, 20, 30, 40 कितने भी हजार हो आपकी सैलरी, सिर्फ 2 हजार महीने के निवेश से बन सकते हैं करोड़पति