स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले अक्सर ऐसे शेयरों की तलाश में रहते हैं, जो उन्हें उनके निवेश का कई गुना रिटर्न दे सकें. ऐसा ही एक स्टॉक BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट ITCONS e-Solutions है. यह शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है.

Continues below advertisement

मार्च 2023 में 51 के इश्यू प्राइस पर लिस्ट हुए इस शेयर ने महज दो साल में 1,178 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. यहां तक कि आज कमजोर बाजार के बावजूद यह शेयर हरे निशान में रहा और इंट्राडे में 514.50 के स्तर को छू लिया.

लॉन्ग टर्म में शानदार परफॉर्मेंस

Continues below advertisement

पिछले एक साल में यह शेयर 886 फीसदी चढ़ा है, हालांकि इस साल (YTD) अब तक 20.57 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इस गिरावट के बावजूद आईपीओ ऑलॉटीज को इस शेयर ने भारी मुनाफा दिया है.

कंपनी का फाइनेंशियल हाल

ITCONS e-Solutions ने FY25 में अपना रेवेन्यू पिछले साल के 28.73 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़ाकर 57.06 करोड़ रुपये कर लिया. कंपनी का नेट प्रॉफिट भी 1.90 करोड़ रुपये से बढ़कर 3.20 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EPS 5.23 रुपये रही.

नए बिजनेस सेगमेंट से मिली ताकत

कंपनी ने IT मैनपावर सर्विसेज के अलावा Technical Testing और IT Asset Management Consulting जैसे नए सेगमेंट में एंट्री की, जिससे 13 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट हुआ. सरकारी प्रोजेक्ट्स में कंपनी ने खासी तरक्की की है और गवर्नमेंट क्लाइंट्स की संख्या 2 से बढ़कर 21 हो गई है.

निवेशकों के लिए क्या है संदेश?

इस शेयर ने छोटे निवेशकों को बड़ा मुनाफा दिया है, लेकिन इस साल की गिरावट को देखते हुए नए निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है. अगर कंपनी अपने नए बिजनेस सेगमेंट में ग्रोथ जारी रखती है तो भविष्य में भी अच्छे रिटर्न की संभावना बनी रह सकती है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: कम होने वाली है फिर से आपकी कार और होम लोन की ईएमआई, RBI बैठक में होने जा रहा ये फैसला