स्टॉक मार्केट (Stock Market) में भले ही इन दिनों गिरावट नजर आ रही है, लेकिन बीते एक साल की बात करें तो भारतीय शेयर बाजार ने निवेशकों को कमाल का रिटर्न दिया है. खासतौर से कुछ स्टॉक्स ने तो इनवेस्टर्स को मालामाल कर दिया. आज इस खबर में हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताएंगे, जिसने बीते कुछ वर्षों में 64 रुपये से 741 रुपये का सफर तय किया है.
क्या है मल्टीबैगर शेयर का नाम
हम जिस मल्टीबैगर शेयर की बात कर रहे हैं, उसका नाम है इंडियन मेटल्स एंड फेरो अलॉयज लिमिटेड (Indian Metals and Ferro Alloys Ltd.) 27 मार्च 2020 को इस शेयर की कीमत 55.20 रुपये थी. वहीं, गुरुवार को यानी 14 नवंबर 2024 को बाजार बंद होते वक्त इस शेयर की कीमत 741.50 रुपये थी. इसके 52 सप्ताह हाई की बात करें तो ये 880 है और 52 वीक लो की बात करें तो ये 471.50 रुपये है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स
कंपनी के मार्केट कैपिटल की बात करें तो ये 3,972 करोड़ रुपये है. वहीं स्टॉक का पीई 9.68 है. Indian Metals and Ferro Alloys Ltd के आरओसीई की बात करें तो ये 23.8% है. जबकि, इसका आरओई 18.3% है. वहीं शेयर के बुक वैल्यू की बात करें तो ये 432 रुपये है. जबकि, इस शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है.
क्या काम करती है कंपनी
इंडियन मेटल्स एंड फेरो अलॉयज लिमिटेड (Indian Metals & Ferro Alloys Ltd.) की स्थापना साल 1961 में हुई थी. यह स्माल कैप कंपनी मेटल्स में के सेक्टर में काम करती है. आपको बता दें, यह भारत की सबसे बड़ी फेरो क्रोम उत्पादक कंपनी है. इस कंपनी का फेरो क्रोम मुख्य रूप से चीन, जापान, कोरिया और ताइवान को एक्सपोर्ट किया जाता है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: Anil Ambani: अनिल अंबानी का बड़ा दांव, रिलायंस ग्रुप के लौटेंगे अच्छे दिन! समूह के स्टॉक्स में बड़ी तेजी संभव