Multibagger Stock: अगर आप भी किसी मल्टीबैगर स्टॉक में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आज हम आपके लिए एक ऐसा मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Adani stock) लेकर आएं हैं, जिसने अपने निवेशकों को पिछले 6 सालों में बंपर रिटर्न दिया है. इस स्टॉक ने निवेशकों के 1 लाख रुपये को सिर्फ 6 सालों में 78 लाख बना दिया है. इस स्टॉक का नाम अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission Share) है. आइए आपको बताते हैं कि कैसे इस शेयर ने निवेशकों को कुछ ही सालों में मालामाल कर दिया है-

1 साल में 175 फीसदी बढ़ी शेयर की कीमतआपको बता दें पिछले 1 साल में अडानी ट्रांसमिशन के शेयर्स की कीमत में लगभग 175 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. वहीं, पिछले 6 सालों में कंपनी के शेयर की वैल्यु 35 रुपये से बढ़कर 2791 रुपये हो गई है. इस अवधि के दौरान शेयर ने निवेशकों को 7700 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

1 महीने में 17 फीसदी बढ़ा शेयरपिछले एक महीने में इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमत 2305 से बढ़कर 2701 के लेवल पर पहुंच गई है. इस अवधि में स्टॉक में लगभग 17 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है जबकि YTD समय में यह 1730 के लेवल से बढ़कर 2701 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक बढ़ गया है. इस दौरान इसमें 56 फीसकी की ग्रोथ देखने को मिली है. 

5 सालों में दिया 3075 फीसदी का रिटर्नपिछले 6 महीनों में अडानी समूह के इस स्टॉक की वैल्यु 1748 रुपये से बढ़कर 2701 के लेवल तक चढ़ गया है. इस अवधि में स्टॉक में लगभग 54 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं, पिछले एक साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक का लेवल 990 रुपये से बढ़कर 2701 के लेवल तक बढ़ गया है. इस दौरान इसमें 175 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है जबकि पिछले 5 सालों में यह स्टॉक 85 रुपये से बढ़कर 2701 के लेवल तक बढ़ गया है इस अवधि में स्टॉक में 3075 फीसदी की वृद्धि हुई है.

78 गुना बढ़ा कंपनी का शेयरइसी तरह पिछले 6 सालों में इस मल्टीबैगर अडानी स्टॉक में 34.70 रुपये (एनएसई पर 13 अप्रैल 2016 को बंद कीमत) से बढ़कर 2701 रुपये के लेवल (एनएसई पर 13 अप्रैल 2022 को बंद कीमत) हो गई है. इस अवधि में स्टॉक में लगभग 78 गुना का इजाफा देखने को मिला है. 

सिर्फ एक साल में 1 लाख हो जाते दोगुने से भी ज्यादाअगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस अडानी समूह के स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होगा तो उसका 1 लाख आज 1.17 लाख हो गए होगें. वहीं, YTD अवधि में यह राशि 1.56 लाख हो गई होती. अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 1.54 लाख हो जाता. हालांकि, अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस अडानी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 2.75 लाख हो जाता.

5 साल में 1 लाख बन जाते 31 लाखइसी तरह अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया था और इस अवधि के दौरान लगातार शेयर में निवेशक बने रहे हैं तो उनका 1 लाख आज 31.75 लाख हो गया होता.

1 लाख बन जाते 78 लाखइसी तरह अगर कोई निवेशक 6 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया था. यानी किसी निवेशक ने अगर इस स्टॉक को 34.70 के लेवल पर खरीदा था तो उसका 1 लाख आज 78 लाख हो जाता.

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.

यह भी पढ़ें:Elon Musk: ट्विटर के शेयरधारक सऊदी प्रिंस ने एलन मस्क के ऑफर को ठुकराया, जानिए मस्क ने जवाब में क्या कहा

Senco Gold IPO: कोलकाता बेस्ड Senco Gold लेकर आ रही आईपीओ, 525 करोड़ रुपये जुटाने की है योजना