Mukka Proteins IPO: मुक्का प्रोटीन्स के आईपीओ भी निवेशकों की ओर से मिली जोरदार रेस्पांस के साथ क्लोज हुआ है. आईपीओ में निवेश करने का आज आखिरी दिन था. तीनों की कैटगरी संस्ठागत, गैर-संस्थागत और रिटेल निवेशकों की ओर से भारी भरकम निवेश के चलते मुक्का प्रोटीन्स का आईपीओ 137 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ है. 29 फरवरी 2024 को आईपीओ निवेश के लिए खुला था.
बीएसई पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक संस्थागत निवेशकों का कैटगरी कुल 189.28 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ है. इस कैटगरी के निवेशकों के लिए 16000435 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और कुल 3,02,85,210 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. गैर-संस्थागत निवेशकों का कैटगरी 250 गुना सब्सक्राइब हुआ है. गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 1,20,00,000 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और कुल 3,00,46,14,570 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए 2,80,00,000 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और कुल 1,63,84,93,140 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. रिटेल निवेशकों का कैटगरी कुल 58.5 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ है. मुक्का प्रोटींस के आईपीओ में कुल 5,60,00,435 शेयर्स जारी किए गए हैं और 7,67,16,38,920 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है और आईफीओ कुल 136.99 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ है.
मुक्का प्रोटीन्स का आईपीओ 29 फरवरी को खुला था और 4 मार्च 2024 आवेदन की आखिरी तारीख थी. एक रुपये फेस वैल्यू के शेयर पर कंपनी ने 26 से 28 रुपये आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया था. निवेशक 535 शेयर्स के एक लॉट और उसके बाद मल्टीपल्स लॉट में आवेदन कर सकते थे. मुक्का प्रोटींस ने आईपीओ के जरिए 224 करोड़ रुपये जुटाये हैं. 5 मार्च 2024 को शेयर अलॉटमेंट का आधार तय किया जाएगा. 6 मार्च को निवेशकों को उनके पैसे रिफंड कर दिए जायेंगे और छह मार्च को ही निवेशकों के डिमैट खाते में शेयर्स क्रेडिट कर दिया जाएगा. 7 मार्च को स्टॉक एक्सचेंज पर आईपीओ की लिस्टिंग होगी.
मुक्का प्रोटीन्स लिमिटेड मछली प्रोटीन्स से जुड़े प्रोडक्ट्स, मछली का तेल बनाती है. कंपनी अपने प्रोडक्ट्स बहरीन, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, मलेशिया, चीन, सऊदी अरबस ओमान ताइवान समेत कई देशों को अपने उत्पादन एक्सपोर्ट करती है. 30 सितंबर, 2023 छमाही तक कंपनी का रेवेन्यू 606.39 करोड़ रुपये रहा था और कंपनी को इस अवधि में 32.98 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.
मुक्का प्रोटीन्स ने एंकर निवेशकों के जरिए 67.20 करोड़ रुपये जुटाये हैं. ग्रे मार्केट में मुक्का प्रोटीन्स का आईपीओ 35 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. इसके हिसाब से आईपीओ 125 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है.
ये भी पढ़ें
मूडीज ने भारत के GDP अनुमान में की बढ़ोतरी, 2024 में 6.8% आर्थिक विकास दर का जताया भरोसा