Mukesh Ambani News: अरबपति मुकेश अंबानी का ग्रुप अब एक और बिजनेस में पकड़ मजबूत करने के लिए तैयार है. रिलायंस इंडस्ट्रीज जेनेटिक मैपिंग में शामिल हो रहा है. भारत के बढ़ते उपभोक्ता बाजार में 23 एंड Me जैसे अमेरिकी स्टार्टअप के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवा और ज्यादा किफायती और व्यापक बनाने की तलाश में है. 


ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज प्राइवेट के सीईओ रमेश हरिहरन ने कहा कि एनर्जी-टू-ईकॉमर्स ग्रुप हफ्तों के भीतर एक व्यापक 12,000 रुपये ($145) जीनोम टेस्टिंग पेश करेगा. बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज प्राइवेट में हिस्सेदारी खरीदी थी और अब इसके पास 80 फीसदी हिस्सा है. 


स्ट्रैंड लाइफ के सीईओ ने कहा कि जीनोम टेस्टिंग, जो स्थानीय रूप से उपलब्ध अन्य पेशकशों की तुलना में लगभग 86 फीसदी सस्ता है. उन्होंने कहा कि कैंसर, हृदय और न्यूरो-डिजनरेटिव बीमारियों के साथ-साथ विरासत में मिली आनुवांशिक बीमारियों की पहचान करने के लिए यूज किया जा सकता है. 


1.4 अरब लोगों के लिए बड़ी राहत 


ये प्रोजेक्ट भारत के 1.4 अरब लोगों के लिए किफायती पर्सनल जेन-मैपिंग लेकर आएगा. ये एक किफायती कीमत में पेश की जाएगी. कंपनी के सीईओ ने बताया कि दुनिया में ये सबसे सस्ता जीनोमिक प्रोफाइल होगा. उन्होंने कहा कि एक अक्रामक फैसला है. 


मुकेश अंबानी की कुछ ऐसी रहती रणनीति 


रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ इसी तरह 2006 में खुदरा सेक्टर में प्रवेश करने और 2016 में टेलीकॉम सेक्टर में मुकेश अंबानी ने एंट्री ली थी और कीमतों को कम कर लिया था और ये प्राइस तब तक नहीं बढ़ाए गए जबतक कि कंपनी मार्केट लीडर के रूप में नहीं उभर गया. 


जेनेटिक टेस्टिंग मार्केट 


एलाइड मार्केट रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्लोबल जेनेटिक टेस्टिंग मार्केट का प्राइस 2019 में 12.7 बिलियन डॉलर था और 2027 तक 21.3 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. 


ये भी पढ़ें


Layoffs: कार बनाने वाली इस दिग्गज कंपनी ने किया छंटनी का ऐलान, 500 लोगों की गई नौकरी, जानें कारण