Mukesh Ambani Villa Dubai Cost : रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के प्रमुख मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने दुबई की सबसे महंगी रेजिडेंशल प्रॉपर्टी अपने नाम की है. आपको बता दे कि 80 मिलियन डॉलर यानि 640 करोड भारतीय रुपया में यह डील हुई है. मुकेश अंबानी की ओर से इस डील को पूरी तरह गुप्त रखा था. लेकिन मीडिया में इस खरीद से जुड़ी जानकारी सामने आ गई. यह डील इस साल 2022 की शुरुआत में हुई थी. 

बेटे अनंत को देंगे गिफ्ट सूत्रों के अनुसार मुकेश अंबानी द्वारा इस विला में काफी कुछ बदलाव करने की चर्चा अधिकारियो से कर चुके है. दुबई में अंबानी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस घर में कुछ तकनीकी बदलाव करना चाहते है. जो कि अभी और खर्च के रूप में सामने आएगा. साथ ही आपको बता दे कि मुकेश अंबानी ने यह शानदार विला अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी के लिए खरीदा है. 

शाहरुख के घर के पास इस प्रॉपर्टी के पास ही मशहूर ब्रिटिश फुटबॉलर डेविड बेकहम और फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के विला हैं. मुकेश अंबानी द्वारा खरीदी गए घर के पास बीच-साइड यह विला पाम-शेप्ड (Artificial Island) के नॉर्थन पार्ट में मौजूद है. इस विला में 10 बेडरूम, एक निजी स्पा और इनडोर व आउटडोर पूल शामिल हैं.

“गोल्डन वीजा” है वजह दुबई में हाल ही के दिनो में घर खरीदने के शौकीन अमीर लोगों के लिए दुबई एक पसंदीदा जगह है. इसके पीछे की वजह दुबई सरकार द्वारा लंबी अवधि के लिए “गोल्डन वीजा” है. इसकी मदद से अब दुबई में विदेशियों के लिए घर खरीदने पर तय नियमों में कुछ ढील दी गई है. 

बड़े बेटे आकाश को दे चुके है गिफ्ट 65 वर्षीय मुकेश अंबानी दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. अनंत अंबानी की 93.3 अरब डॉलर की संपत्ति के 3 वारिसों में से एक हैं. मुकेश अंबानी अब अपने कारोबार की बागडोर अपने बच्चों को सौंपते जा रहें हैं. इससे पहले पिछले साल रिलायंस की ओर से $79 मिलियन में ब्रिटेन में जॉर्जियाई-एरा का एक मेंशन खरीदा गया था. यह मेंशन मुकेश अंबानी ने बड़े बेटे आकाश अंबानी के लिए खरीदा गया था. 

ये भी पढ़ें

Reliance AGM Live: रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM शुरू, मुकेश अंबानी ने नए सदस्यों का किया स्वागत

Rupee Decline Data: साल 2022 में रुपये ने दिखाई बड़ी गिरावट, देखें जनवरी से अब तक कितना फिसला रुपया