US President State Dinner: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में 22 जून 2023 की शाम स्टेट डिनर को होस्ट किया. इस डिनर में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने भी शिरकत की. अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्टेट डिनर के लिए 400 मेहमानों को न्योता दिया था.
व्हाइट हाउस में आयोजित राजकीय रात्रिभोज में मुकेश अंबानी के साथ नीता अंबानी पारंपरिक भारतीय परिधान पहनकर पहुंचीं. इस विशेष मौके पर नीता अंबानी ने रिलायंस फाउंडेशन की 'स्वदेश' से एक उत्कृष्ट रेशम साड़ी चुनी, जो भारतीय कला और शिल्प का प्रदर्शन करता है. ये पारंपरिक परिधान भारतीय विरासत और संस्कृति का अभिन्न अंग है.
राजकीय रात्रिभोज में शिरकत करते हुए मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिकी दौरे को ऐतिहासिक करार दिया. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों ही के लिए उनका ये दौरा बेहद सफल रहा है.
इस स्टेट डिनर में मुकेश और नीता अंबानी अल्फाबेट और उसकी सब्सिडियरी गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और उनकी पत्नी अंजलि पिचाई के साथ नजर आए. आपको बता दें इस स्टेट डिनर में जिन 400 मेहमानों को राष्ट्रपति बाइडेन की तरफ से न्योता दिया गया था. जिसमें इंदिरा नूई, आनंद महिंद्रा, निखिल कामत, शांतनु नारायण समेत कई दिग्गज शामिल हैं. राष्ट्रपति बाइडेन का पीएम मोदी के सम्मान में दिया गया ये राजकीय भोज भारत और अमेरिका के बीच के रिश्ते की बानगी को दर्शाता है. क्योंकि इससे पहले राष्ट्रपति बाइडेन ने केवल दक्षिण कोरिया के प्रेसीडेंट यूं सुक येओल और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के सम्मान में ही स्टेट डिनर का आयोजन किया था.
ये भी पढ़ें