नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के नौवें सबसे धनी व्यक्ति हैं. 'फोर्ब्स' पत्रिका ने रियल टाइम बिलिनियर्स की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस 8 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ दुनिया के धनी व्यक्तियों की लिस्ट में पहले पायदान पर हैं. मुकेश अंबानी ने गूगल के संस्थापक लैरी पेज और सर्गे ब्रिन को पछाड़ कर खिताब अपने नाम किया. लैरी पेज 4.20 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ दुनिया के दसवें और सर्गे ब्रिन 4.10 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ 11वें नंबर पर हैं.

फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक मुकेश अंबानी का नेटवर्थ का बाजार पूंजीकरण से बढ़ा है. गुरुवार को आरआईएल का बाजार पूंजीकरण दस लाख करोड़ रुपये को पार कर गया था. रिलायंस बाजार पूंजीकरण के मामले में रिलायंस देश की पहली कंपनी बन गयी. फोर्ब्स की जारी लिस्ट में उनकी संपत्ति का वैल्यू 60.8 बिलियन डॉलर आंका गया. गुरुवार को रिलायंस का शेयर वैल्यू 52वें सप्ताह में सबसे ऊंचा रहा. कंपनी का शेयर बांबे स्टॉक एक्सचेंज में 0.65 फीसद की बढ़त के साथ 1579.95 रुपये पर बंद हुआ. इस साल की शुरुआत में फोर्ब्स ने अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी को 13वां स्थान दिया था. लेकिन अब पिछले सात महीनों की बात की जाए तो उनकी नेटवर्थ वैल्यू 77000 करोड़ रुपये बढ़ी है.

मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उन्होंने पिछले साल अलीबाबा के संस्थापक जैक मा को पछाड़ा था.

2020 वित्तीय वर्ष के आखिर तक रिलायंस इंडस्ट्री ने कर्ज से मुक्त होने का एलान किया था. कंपनी ने ये भी कहा था कि पेट्रो केमिकल के धंधे में 20 फीसद की हिस्सेदारी सउदी कंपनी आरामको को बेच रही है. रिलायंस ने हाल ही में घोषणा की थी कि डिजिटल जियो प्लेटफॉर्म की स्थापना की जाएगी जिसमें 1.08 ट्रिलियन का निवेश किया जाएगा.