Mutual Fund SIP: अमेरिकी शेयर बाजार (American Stock Market) में एक्सपोजर लेने के लिए इन दिनों भारतीय निवेशक मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड (Motilal Oswal Mutual Fund) की इंटरनेशल फंड्स, मोतीलाल ओसवाल S&P 500 इंडेक्स और मोतीलाल ओसवाल नैसडैक 100 फंड ऑफ फंड में एसआईपी के जरिए अमेरिकी बाजारों में निवेश कर रहे थे. लेकिन 10 दिसंबर, 2024 के कारोबारी सत्र के क्लोजिंग के बाद भारतीय निवेशक, म्यूचुअल फंड हाउस की इन स्कीमों में नया एसआईपी रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकेंगे और ना एसआईपी टॉप-अप करा सकेंगे.
मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने अपने यूनिटहोल्डर्स को सूचित किया है कि मोतीलाल ओसवाल एस एंड पी 500 इंडेक्स (Motilal Oswal S&P 500 Index) और मोतीलाल ओसवाल नैसडैक 100 फंड ऑफ फंड डायरेक्ट प्लान (Motilal Oswal Nasdaq 100 FOF) के लिए नए एसआईपी का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा सकेगा. साथ ही जिन निवेशकों का अभी इन स्कीमों में एसआईपी चल रहा है वे एसआईपी टॉप-अप भी नहीं कर सकेंगे. हालांकि मौजूदा एसआईपी और 10 दिसंबर 2024 तक Business Hours के खत्म होने तक रजिस्टर्ड एसआईपी चालू रहेगी.
एकमुश्त निवेश (Lumpsum Investments), सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान (STP) और स्विच-इन (Switch-ins) पर पहले से रोक है वो आगे भी जारी रहेगी. हालांकि मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड की इन इंटरनेशनल फंड में रिडेम्प्शन और सिस्टमैटिक विथड्रॉल प्लान (Systematic Withdrawal Plans) और स्विच-आउट (Switch-outs) पर कोई रोक नहीं रहेगी.
मोतीलाल ओसवाल नैसडैक 100 फंड ऑफ फंड डायरेक्ट प्लान ने स्कीम ने पिछले 3 सालों में निवेशकों को सालाना 13.99 फीसदी और 5 सालों में 24.63 फीसदी का रिटर्न दिया है. 5138 करोड़ रुपये इस फंड का कुल एयूएम है. जबकि मोतीलाल ओसवाल एस एंड पी 500 इंडेक्स ने 3 सालों में सालाना 13.95 फीसदी का रिटर्न दिया है. 3543 करोड़ रुपये इस फंड का एयूएम है.
अमेरिका (United States) में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक फिर राष्ट्रपति का पदभार संभालने से पहले अमेरिकी शेयर बाजार में जोरदार तेजी है. अमेरिकी शेयर बाजार के आने वाले दिनों में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है. ऐसे में भारतीय निवेशक ओवरसीज एक्सपोजर वाले म्यूचुअल फंड्स में निवेश को तरजीह दे रहे थे. लेकिन उनके लिए ये विकल्प फिलहाल के लिए सीमित हो गया है.
ये भी पढ़ें