Kisan Vikas Patra Post Office: अगर आपको अपना पैसा दोगुना करना है और आपके पास पर्याप्त समय है, तो ये बचत योजना आपके लिए कारगर साबित होगी. देशभर के सभी डाकघरों (Post Office) में किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) प्रमाण पत्रों के रूप में बचत योजना का लाभ आप ले सकते है. यह एक निश्चित दर वाली छोटी बचत योजना है, जिसे आपके निवेश को तय अवधि (वर्तमान में 124 महीने) के बाद दोगुना करने के लिए बनाया गया है.


सिर्फ 1000 रुपये से होगी शुरुआत
किसान विकास पत्र में चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है. इस तरह स्कीम में निवेशकों को कम्पाउंडिंग (Compounding) का फायदा मिलता है. आप स्कीम में मात्र 1000 रुपये की छोटी राशि से शुरुआत कर सकते है. इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं है. इस स्कीम में मौजूदा ब्याज दर पर 124 महीनों में पैसा डबल होने की गारंटी है. देश के 1.5 लाख से ज्यादा पोस्ट ऑफिस में किसान विकास पत्र (KVP) की सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है.


विकास पत्र में 6.9% की ब्याज
किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) में 6.9% की दर से ब्याज मिलता है. स्कीम में जमा आपका पैसा सिर्फ 124 महीने में दोगुना होगा. अगर 124 महीने के मतलब 10 साल और 4 महीने में आपका प्रिंसिपल अमाउंट दोगुना हो जाता है. किसान विकास पत्र में आपको कम से कम 1000 रुपये का निवेश करना होगा. इसके अलावा इसमें अधिकतम निवेश करने की कोई सीमा नहीं होती है. किसान विकास पत्र में आपको कम से कम 1000 रुपये का निवेश करना होता है. इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है.


मैच्योरिटी पीरियड 124 महीना
किसान विकास पत्र का मैच्योरिटी पीरियड 10 साल और 4 महीनों का होता है. किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट को आप 1000, 5000, 10000 और 50000 के रूप में खरीद सकते हैं. इसमें आपको मैच्योरिटी (Maturity) से पहले कुछ खास स्थिति में पैसे निकाल सकते हैं. मैच्योरिटी के बाद आप किसी भी पोस्ट ऑफिस से अपनी रकम ले सकते हैं.



यह भी पढ़ें-
GST Rates Hike: आज से आम जनता पर लगा महंगाई का झटका! जीएसटी की दरों में हुआ बदलाव, जानें क्या-क्या सामान हो गया महंगा?


Petrol Price Today: जल्द सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल! जल्दी से चेक करें 1 लीटर तेल का क्या है भाव?