Microsoft Share: दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) का मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गया है. आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल (Apple) के बाद यह आंकड़ा छूने वाली दूसरी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट बन गई है. माइक्रोसॉफ्ट के शेयर बुधवार को नेसडेक (NASDAQ) पर 403.78 डॉलर के रेट पर ट्रेड कर रहे थे. इसमें 1.17 फीसदी की तेजी आई है. कंपनी ने अपना 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर छू लिया है. 


थोड़ी देर के लिए एप्पल को छोड़ दिया था पीछे 


जानकारी के अनुसार, टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट का बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) 24 जनवरी को 3 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को छू गया है. आईफोन (iPhone) निर्माता कंपनी एप्पल ने यह माइलस्टोन पिछले साल जून में हासिल किया था. कुछ समय के लिए तो माइक्रोसॉफ्ट की मार्केट वैल्यू एप्पल (Apple Inc.) से भी ज्यादा हो गई थी. हालांकि, बाद में इसमें गिरावट आ गई. इसके बाद से ही नंबर वन की पोजीशन के लिए उठापटक जारी है. टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के शेयर बुधवार को नेसडेक पर 403.78 डॉलर के रेट पर कारोबार कर रहे थे. दिन की शुरुआत में स्टॉक 401.48 डॉलर के रेट पर खुला. मंगलवार शाम को यह 398 डॉलर प्रति शेयर के रेट पर बंद हुआ था.


एआई सेक्टर में कंपनी औरों से एक कदम आगे  


माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों में यह तेजी ज्यादातर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में कंपनी के बढ़ते दबदबे की वजह से आई. निवेशकों को उम्मीद है कि एआई सेगमेंट में एक कदम आगे चल रही माइक्रोसॉफ्ट की कमाई आगे बढ़ने वाली है. एआई के क्षेत्र में माइक्रोसॉफ्ट ने ओपनएआई (OpenAI Inc) के साथ मिलकर अपना सिक्का जमाना शुरू कर दिया है. कंपनी ने एआई आधारित सेवाएं पेश की हैं. इनकी वजह से बाजार में कंपनी के लिए सकारात्मक माहौल बन गया है. 


एआई की मांग में आई तेजी का फायदा मिल रहा 


क्लाउड कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में एआई की मांग में जबरदस्त तेजी आई है. इसका लाभ उठाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट तैयार है. ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024 में कंपनी की लगभग 15 फीसदी राजस्व वृद्धि एआई से होने वाली है. इस मजबूत वृद्धि के चलते माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों की मांग वॉल स्ट्रीट पर बहुत बढ़ गई है. लगभग 90 फीसदी विशेषज्ञ इस शेयर खरीदने की सलाह दे रहे हैं. उनका दावा है कि फिलहाल इसमें 7 फीसदी की तेजी आ सकती है.


ये भी पढ़ें 


GIFT IFSC: गिफ्ट आईएफएससी में इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर भारतीय कंपनियों की सीधी लिस्टिंग को मिली मंजूरी