PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन के मौके पर बुधवार यानी 17 सितंबर 2025 को देश और दुनिया भर से शुभकामनाओं का तांता लगा रहा. उद्योग जगत के दिग्गजों से लेकर वैश्विक नेताओं तक, सभी ने इस खास दिन पर पीएम मोदी को बधाई दी और उनके नेतृत्व की सराहना की.

Continues below advertisement

बिल गेट्स का वीडियो संदेश

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और पूर्व सीईओ बिल गेट्स ने पीएम मोदी को एक विशेष वीडियो संदेश भेजा. समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में गेट्स ने कहा: “75वें जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी को हार्दिक बधाई. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं. उनके नेतृत्व में भारत की प्रगति और विश्व के विकास में उनके योगदान की निरंतरता बनी रहे, यही मेरी प्रार्थना है.”

Continues below advertisement

इस मौके पर उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया है कि उनका गेट्स फाउंडेशन भारत सरकार के समर्थन से विकसित भारत की प्रगति की मदद के लिए चलाया जा रहा है. दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और भारत-अमेरिका की साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में दोनों देशों के रिश्ते नई ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे.

यूएन महासचिव की बधाई

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने अपने संदेश में पीएम मोदी को “वैश्विक शांति और सतत विकास के समर्थक” बताया और कहा कि भारत की नेतृत्वकारी भूमिका दुनिया के लिए प्रेरणादायक है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, फ्रांस के राष्ट्रपति और जापान के प्रधानमंत्री ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और भारत के साथ अपने रिश्तों को और गहरा करने की इच्छा जताई.

ये भी पढ़ें: इस शेयर में पैसा लगाने वाला हुआ मालामाल, एक दिन में 19% तो पांच साल में दिया 965% का शानदार रिटर्न