Meta Q1 Results: फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स ने अपने पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है. पहली तिमाही में कंपनी के नतीजों में शानदार ग्रोथ देखने को मिली है जिसमें मुनाफे में दोगुने से ज्यादा इजाफा हुआ है. एपी के खबर के मुताबिक ये टेक दिग्गज कंपनी तेजी से अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मुनाफा हासिल कर रही है.


कैसा रहा मुनाफा और कमाई


जनवरी-मार्च तिमाही में मेटा का मुनाफा दोगुने से ज्यादा बढ़कर 12.37 बिलियन डॉलर पर आ गया है जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 5.71 बिलियन डॉलर पर रहा था. इसके नतीजों में पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले खासी बढ़त देखी गई है और 2.20 डॉलर प्रति शेयर से बढ़कर 4.71 डॉलर प्रति शेयर पर अर्निंग आ गई हैं. वहीं राजस्व को देखें तो ये 27 फीसदी बढ़कर 36.46 बिलियन डॉलर पर आ गया है जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 28.65 बिलियन डॉलर पर रहा था. खास तौर पर औसत विज्ञापन कीमतों में 6 फीसदी की बढ़त के दम पर ऐडवर्टाइजिंग रेवेन्यू में इजाफा देखा गया है जिसका असर मेटा के तिमाही प्रदर्शन पर देखा गया है.


कल मेटा के शेयरों में दिखी 16 फीसदी की गिरावट


हालांकि मेटा के नतीजे बेहद शानदार रहे हैं लेकिन कल अमेरिकी बाजार में कंपनी के शेयरों में जोरदार गिरावट देखी गई और ये एक समय तो 16 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहे थे. इसके पीछे की वजह बताई जा रही है कि कंपनी ने अपने अगले रेवेन्यू गाइडेंस को नर्म रखा है और इसके बाद ही शेयरों में बिकवाली देखी गई.


अगली तिमाही के लिए मेटा का रेवेन्यू गाइडेंस


बाजार जानकारों के अनुमान से ज्यादा मेटा ने रेवेन्यू गाइडेंस 36.5-39 बिलियन डॉलर के करीब रखा है जबकि इसके 38.25 बिलियन डॉलर पर रहने का अनुमान था.


आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस में निवेश का मेटा का प्लान


मेटा ने अपनी योजनाओं के बारे में बताया है कि साल 2024 में कंपनी मुख्य रूप से आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई में निवेश करेगी.


ये भी पढ़ें


वंदे भारत रेलगाड़ियों में यात्रियों को अब मिलेगा इतना पानी, पहले मिलती थी 1 लीटर की बोतल