Mark Zuckerberg: फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) प्लेटफॉर्म लगातार अपने कर्मचारियों को लेकर दिशा निर्देश जारी कर रही है. कंपनी लगातार छंटनी के बाद अब अपने कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम खत्म करने वाली है. इसके तहत अब मेटा के कर्मचारियों को सितंबर से सप्ताह में तीन दिन ऑफिस से काम करना होगा. हालांकि अभी जो कर्मचारी जहां से काम कर रहें हैं वो वहीं से काम कर सकते हैं. 


तीन दिन ऑफिस से काम करने पर अच्छा रिजल्ट


ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ऐसा प्रोडक्टिविटी और इफिसिएन्सी का बढ़ाने के उद्देश्य से कर रही है. मेटा कंपनी के द्वारा इस निर्णय को लेकर कुछ दिनों से चर्चाएं चल रही थी. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने मार्च में कहा था, एक आंतरिक विश्लेषण में देखा गया है कि सप्ताह में कम से कम तीन दिन ऑफिस आकर टीम के साथ काम करने से बेहतर प्रदर्शन मिलता है. इसके साथ ही मेटा सीईओ जुकरबर्ग ने छंटनी के बाद अपने कर्मचारियों को प्रोत्साहित भी किया.


मार्च में 10 हजार कर्मचारियों की छंटनी की


बीते मार्च महीने में मेटा ने अपने 10000 कर्मचारियों की छंटनी करते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया था.  मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने मार्च महीने में कहा था कि सेकंड राउंड की छंटनी को अगले कुछ महीनों में तीन चरणों में पूरा किया जाएगा. बता दें कि बीते साल मार्च के महीने में भी मेटा ने अपने कर्मचारियों की छंटनी की थी. सिर्फ मेटा ही एकमात्र ऐसी कंपनी नहीं है, जिस पर कर्मचारियों की छंटनी का असर देखने को मिल रहा है. अमेजन जैसी कंपनियों में भी कर्मचारियों की छंटनी की गई.


मेटा के अलावा दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भी भारी मात्रा में अपने कर्मचारियों की छंटनी की है. बीते दिनों अमेजन ने अपने गेमिंग डिवीजनों में 100 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अब कर्मचारियों को उन प्रोजेक्ट्स के लिए रिअसाइन कर रही है, जो इसके स्ट्रॅटेजिक फोकस के अनुकूल हैं.


ये भी पढ़ें:


UPI Transaction: यूपीआई से ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड 9 अरब के पार पहुंचा, 14 लाख करोड़ रुपये की हुई लेनदेन