नई दिल्लीः आज भारतीय मौसम विभाग ने अच्छी खबर दी है. मौसम विभाग की प्रेस कॉन्फेंस में आज डीजी के जी राकेश ने मानसून का दूसरा आकलन जारी करते हुए ऐलान किया कि इस साल बारिश के लिए शुभ संकेत हैं. जून से सितंबर के दौरान औसत का 98 फीसदी बारिश का अनुमान है. कुल मिलाकर औसत का 98 फीसदी बारिश होने की उम्मीद है. सबसे अच्छी बारिश मध्य भारत में होने की उम्मीद है. मध्य भारत में औसत का 100 फीसदी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग को जुलाई में 96 फीसदी और अगस्त में 99 फीसदी बारिश की संभावना है.
- मौसम विभाग ने कहा है कि आज या कल तक दिल्ली वालों को आंधी से राहत मिलेगी. इस समय पश्चिमी विक्षोभ डेवलप हो रहा है.
- जहां तक उत्तर भारत की बात है तो यहां जून में सबसे ज्यादा गर्मी होती ही है तो मौजूदा तेज गर्मी उसी के चलते हो रही है जो सामान्य बात है. वहीं दक्षिण भारत में मई के महीने में ऐसी गर्मी होती है.
- पूर्वोत्तर और उत्तर पश्चिम भारत में इस साल 96 फीसदी मानसून रहेगा जो अनुमान से बेहतर ही है.
- वहीं केंद्रीय भारत में 100 फीसदी बारिश होने की संभावना है. वहीं प्रायद्विपीय इलाकों में 99 फीसदी बारिश होने की संभावना है.
- मौसम विभाग ने कहा है कि अलनीनो की आशंका कमाबेश खत्म हो गई है.
हालांकि केरल में समय से पहले मानसून दस्तक दे चुका है पर इसके बाद मॉनसून की चाल थोड़ी धीमी पड़ गई है. जून महीने के आखिर तक मानसून के पूरे देश में फैलने का भरोसा है. इससे पहले 5 जून तक मॉनसून को कर्नाटक आने का अनुमान था पर आज दिए गए आकलन में मेट डिपार्टमेंट ने कर्नाटक में मॉनसून को आने में थोड़ा और वक्त लगने का अनुमान दिया है.