Maybach S-Class: लक्जरी कार बनाने वाली मर्सिडीज बेंज इंडिया ने देश में मेबैक एस-क्लास कार पेश की है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.5 करोड़ रुपये है. कंपनी ने इस कार को दो मॉडल में पेश किया है. इस कार की शान ऐसी है इसे देखते ही लोग इसके फैन बन जाते हैं. 


2.5 करोड़ और 3.2 करोड़ रुपये की आलीशान कीमत में आएगी मेबैक एस-क्लास
मेबैक एस-क्लास 680 4मैटिक और स्थानीय रूप से उत्पादित मेबैक एस-क्लास 580 4मैटिक में पेश किया है. इनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 3.2 करोड़ और 2.5 करोड़ रुपये है.


लग्जरी कार से बढ़कर है मेबैक एस-क्लास
मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्टिन श्वेंक ने एक बयान में कहा, ‘‘नई मर्सिडीज मेबैक एस-क्लास लक्जरी और प्रौद्योगिकी का एक अनूठा संयोजन है. हमें विश्वास है कि यह ग्राहकों की अपेक्षाओं से कहीं आगे का साबित होगा.’’ उन्होंने कहा कि मॉडल की पेशकश, हमारे भारतीय ग्राहकों के लिए सबसे वांछनीय उत्पादों को पेश करने की ओर कंपनी के ध्यान को दर्शाता है. नई एस-क्लास द्वारा पेश की गई लक्जरी पेशकश से कहीं आगे का है.


कार में आठ सिलेंडर का पेट्रोल इंजन दिया गया
श्वेन्क ने कहा, ‘‘मर्सिडीज मेबैक एस-क्लास भारत में अब तक का सबसे उन्नत और उत्तम उत्पाद है और यह हमारे पोर्टफोलियो में महंगे वाहनों की बढ़ती मांग की ओर हमारे ध्यान को रेखांकित करता है.’’ कंपनी के अनुसार एस 580 4मैटिक में आठ सिलेंडर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसमें एक एकीकृत दूसरी पीढ़ी का स्टार्टर-अल्टरनेटर (आईएसजी) और 48-वोल्ट ऑनबोर्ड इलेक्ट्रिकल सिस्टम भी है. वही एस 580 4मैटिक इंजन 370 किलोवाट (503 एचपी) की क्षमता पैदा करता है, जो 4.8 सेकंड में शून्य से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है.


ये भी पढ़ें


देश में अब फर्टिलाइजर की कीमतें बढ़ने की आशंका, जानिए क्यों कह रहे हैं ऐसा


PM Kisan Samman Nidhi योजना में लेना चाहते हैं 2 हजार रुपये तो कर लें ये इंतजाम, वर्ना बिगड़ेगा काम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI