Hurun India Wealth Report 2025: देश की इकोनॉमी कितनी तेजी से आगे बढ़ रही है इसका एक और सबूत सामने आया है. दरअसल, मर्सिडीज-बेंज हुरुन इंडिया की वेल्थ रिपोर्ट 2025 जारी हो गई है. इससे खुलासा हुआ है कि देश में करोड़पतियों की संख्या में कितनी बढ़ी है. लिस्ट से पता चलता है कि भारत के करोड़पति परिवारों की संख्या में लगभग 200 परसेंट का तगड़ा उछाल आया है. यह संख्या आगे और भी बढ़ सकती है.

Continues below advertisement

भारत में अभी कितने हैं अमीर परिवार?

भारत में मौजूदा समय में 8,71,700 करोड़पति परिवार हैं जिनकी कुल संपत्ति 8.5 करोड़ (1 मिलियन डॉलर) से अधिक है, जो 2021 के 4,58,000 करोड़पति परिवारों से लगभग दोगुना है. देश में बाकी सभी परिवारों में इनकी भागीदारी 0.31 परसेंट है. रिपोर्ट में यह भी बात सामने आई है कि साल 2017-2025 तक मिलियन-डॉलर वाले परिवारों की संख्या 45 बढ़ी है. हालांकि, अभी तक अल्ट्रा-रिच की कैटेगरी में कुछ ही पहुंच पाए हैं. बीते चार-पांच सालों में भारत में मिलेनियर हाउसहोल्ड की संख्या में लगभग 90 परसेंट का उछाल आया है. अगर यही रफ्तार जारी रही, तो भारत में करोड़पति परिवारों की संख्या 20 लाख तक पहुंच सकती है.

हर 30 मिनट में एक भारतीय परिवार बना करोड़पति

Hurun India की रिपोर्ट के मुताबिक, 2021-2025 के  बीच हर 30 मिनट में एक भारतीय परिवार मिलेनियर घराने संग जुड़ता गया यानी कि जिनकी संपत्ति 8.5 करोड़ या उससे ज्यादा हो. 2021 और 2025 के बीच निफ्टी 50 इंडेक्स लगभग 70 परसेंट बढ़ा. इस दौरान सोने की कीमतें भी लगभग दोगुनी हो गईं.

Continues below advertisement

क्यों तेजी से अमीर बन रहे भारतीय?

भारत में शेयर, रियल एस्टेट और सोना अभी भी निवेश के बेहतर विकल्प बने हुए हैं. इन पर लोग भारी मात्रा में निवेश कर रहे हैं. डिजिटलाइजेशन के इस दौर में अब लग्जरी आइटम्स के पेमेंट के लिए भी लोग कार्ड और कैश की जगह यूपीआई ऐप्स का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं. इसके अलावा, विदेशी निवेश के लिए पसंदीदा जगहों की लिस्ट में अमेरिका टॉप पर है और दूसरे स्थान पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) है. HDFC बैंक भारत का सबसे पसंदीदा प्राइवेट सेक्टर का बैंक बनकर उभरा और इंटनेशनल लेवल पर सिटी बैंक सबसे आगे रहा. 

किस शहर में सबसे ज्यादा अमीर? 

Mercedes-Benz Hurun India Wealth Report 2025 के मुताबिक, देश में सबसे ज्यादा करोड़पति मुंबई में रहते हैं. महाराष्ट्र में 1,78,600 करोड़पति परिवार हैं, जिनमें 1,42,000 करोड़पति परिवारों के साथ मुंबई सबसे आगे है. 2021 से महाराष्ट्र में मिलेनियर हाउसहोल्ड में 194 परसेंट का शानदार उछाल आया. इसकी जीएसडीपी भी 55 परसेंट बढ़कर 40.5 लाख करोड़ (480 बिलियन डॉलर) तक पहुंच गया. दिल्ली और तमिलनाडु में भी अच्छा-खासा जीडीपी ग्रोथ हुआ है.

मुंबई के बाद 68,200 करोड़पति परिवारों के साथ दिल्ली दूसरे स्थान पर और 31,600 करोड़पति परिवारों के साथ बेंगलुरु तीसरे स्थान पर है. देश के दस प्रमुख राज्यों में  कुल मिलाकर देश के 79 परसेंट करोड़पति रहते हैं. जून में जारी विश्व के सबसे धनी शहरों की रिपोर्ट 2025 के मुताबिक, बीते 10 सालों में करोड़पतियों की संख्या में 120 परसेंट की बढ़त के साथ बेंगलुरु तीसरे स्थान पर रहा. दिल्ली और मुंबई में भी क्रमशः 82 परसेंट और 69 परसेंट की बढ़त देखी गई.