Meesho: ऑनलाइन फैशन प्लेटफॉर्म मीशो (Fashion Platform Meesho) ने फंड जुटाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि उसके पास फंड की कमी नहीं है और फिलहाल मार्केट से फंड इकट्ठा करने का कोई प्लान नहीं है. कंपनी के सीईओ और को फाउंडर विदित आत्रे (Meesho CEO Vidit Aatrey) ने बताया कि हमारे पास कंपनी को चलाने के लिए पर्याप्त मात्रा में फंड मौजूद है. कंपनी ने साल 2021 में बड़ी मात्रा में फंड उठाया था. ऐसे में इस समय उसे किसी तरह के फंड की कमी नहीं है. गौरतलब है कि इस समय मार्केट में कई ऐसी स्टार्टअप कंपनियां हैं, जो फंड की कमी से जूझ रही हैं. इसके साथ ही कंपनी के सीईओ ने आईपीओ के बारे में भी जानकारी दी है.


मीशो के पास है पर्याप्त फंड


बिजनेस टुडे से बातचीत करते हुए विदित आत्रे ने कहा कि हम नसीब वाले हैं कि हमने साल 2021 में पर्याप्त मात्रा में फंड जुटा लिया था. यह फंड जरूरत से ज्यादा था. ऐसे में अब हमारे पास पैसों की कमी नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी कंपनी का मार्केट से फंड जुटाने का कोई प्लान नहीं है. कंपनी अपने कामकाज को बिना किसी परेशानी के सालों तक चला सकती है.


कंपनी ने आखिरी बार मार्केट से पैसे 15 महीने पहले सितंबर, 2021 को उठाएं थे. कंपनी ने Fidelity और Capital Group से 570 मिलियन डॉलर फंड उठाया था. इसके अलावा SoftBank Vision फंड से कंपनी ने 300 मिलियन डॉलर फंड उठाया था.


IPO को लेकर CEO ने कही यह बात


इसके अलावा कंपनी के सीईओ विदित आत्रे ने कहा कि कंपनी अब आगे फंड उठाने के लिए अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लेकर आएगी. कंपनी के मुनाफे में आने के बाद वह आईपीओ लाने पर विचार करेंगे. बता दें कि लंबे वक्त से मीशो के आईपीओ के बारे में खबरें आ रही है. 


ये भी पढ़ें-


Jeevan Anand Policy: केवल 45 रुपये हर दिन के निवेश पर मिलेगा 25 लाख रुपये का फंड, जानें इस LIC स्कीम की पूरी डिटेल