McKinsey Layoffs 2023: वैश्विक मंदी की सबसे ज्यादा मार दिग्गज कंपनियों में काम करने वाले एंप्लाइज पर पड़ी है. पिछले कुछ महीनों में कई दिग्गज कंपनियों जैसे ट्विटर (Twitter Layoffs), मेटा (Meta Layoffs), अमेजन (Amazon Layoffs), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Layoffs), गूगल (Google Layoffs) आदि ने अपने कर्मचारियों की छंटनी की है. अब इस लिस्ट में एक और दिग्गज कंसल्टिंग फर्म मैकेंजी एंड कंपनी (McKinsey & Co) का नाम भी जुड़ गया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस हफ्ते से ही छंटनी शुरू करने जा रही है. इसका असर 1,400 कर्मचारियों पर पड़ने वाला है.


रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के मैनेजमेंट ने कुल 1,400 कर्मचारियों की छंटनी का प्लान बनाया है. पिछले कुछ समय में कंपनी ने तेजी से कर्मचारियों की भर्ती की थी. इसके बाद अब कंपनी अपने खर्च को कम करने के लिए दोबारा से एंप्लाइज की संख्या का पुनर्गठन कर रही है. कंपनी के छंटनी के फैसले का असर कुल 3 फीसदी कर्मचारियों पर पड़ने वाला है.


छंटनी पर McKinsey ने कही यह बात


ब्लूमबर्ग से बात करते हुए कंपनी के ग्लोबल मैनेजिंग पार्टनर बॉब स्टर्नफेल्स (Bob Sternfels) ने कहा है कि यह फैसला हमारे लिए भी बहुत कठिन रहा है. हमें कर्मचारियों की छंटनी करने पर बहुत दुख हो रहा है मगर यह कंपनी के लिए एक बेहद जरूरी फैसला है. इससे हमारी कंपनी के भविष्य के फैसले जुड़े हैं. पिछले महीने ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि McKinsey कुल 2,000 कर्मचारियों की छंटनी का प्लान बना रहे हैं. इसके साथ ही मैकेंजी ने बताया था कि जैसे कंपनी अपने ग्राहकों के लिए टीम डिजाइन करती है वैसे ही वह अपने यहां भी टीम डिजाइन कर रही हैं. इससे कंपनी का काम और बेहतर होगा.


कंपनी में काम करते हैं इतने कर्मचारी


इसके साथ ही कंपनी ने पिछले महीने ही यह बताया था कि छंटनी का असर उन कर्मचारियों पर सबसे ज्यादा पड़ेगा जिनका ग्राहकों से कोई लेना देना नहीं हैं. वहीं कस्टमर से संबंधित कर्मचारियों पर इसका असर नहीं पड़ेगा और इस सेक्शन में कंपनी और भी लोगों की भर्ती करेगी. ब्लूमबर्ग के अनुसार फिलहाल कंपनी में कुल 45,000 लोगों का वर्कफोर्स है. वहीं आगे कंपनी और कितने लोगों की छंटनी करेगी इस पर कोई स्पष्ट डाटा कंपनी द्वारा जारी नहीं किया गया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि McKinsey ने साल 2021 में रिकॉर्ड 15 बिलियन डॉलर की कमाई थी. वहीं 2022 में कंपनी की कमाई का आंकड़ा 15 बिलियन डॉलर को भी पार कर गया था.


ये भी पढ़ें-


Aadhaar Pan Link: आधार पैन लिंक करना है बेहद जरूरी, बिना इसके 10 वित्तीय कामों पर लग जाएगा ब्रेक, जानें यहां