नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में लगातार तेजी बनी हुई है और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों आज फिर नई ऊंचाई पर बंद हुए हैं. कंपनियों की आय को लेकर निवेशकों में उत्साह से ऐसी तेजी बनी है. कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजे इस हफ्ते से आने लगेंगे. 2 दिनों में सेंसेक्स 386.45 अंक की बढ़त दिखा चुका है. आज रुपये में भी तेजी देखी गई है और इससे भी बाजार को भी ऊपर जाने में मदद मिली है.

पहली बार निफ्टी ने 9800 के स्तरों को पार किया लेकिन वो इन स्तरों पर टिक नहीं पाया निफ्टी ने 9830.05 का नया उच्चतम स्तर बनाया, तो सेंसेक्स ने 31885.11 के नए रिकॉर्ड ऊपरी स्तर तक जाकर दिखाया. सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में मजबूत होकर 31,789.50 अंक पर पहुंच गया और कारोबार के दौरान 31,885.11 अंक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया. बाद में मुनाफावसूली से इसमें गिरावट आयी और यह 31.45 अंक या 0.10 फीसदी की मजबूती के साथ 31,747.09 अंक के नये रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स कल 31,715.64 अंक की रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था.

एशियाई बाजार में तेजी की वजह से भी बाजार को सहारा मिला और तेजी से मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स के शेयरों में भी तेजी रही. ऑटो, आईटी, फार्मा, पीएसयू बैंक, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस में अच्छी खरीदारी रही. बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी बढ़कर 23,700 के ऊपर पहुंचा और निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.8 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई.

बाजार ने बनाया था खुलते ही नया हाई कल महंगाई और आईआईपी (औद्योगिक उत्पादन) के आंकड़े कल आने हैं. ये आंकड़े उत्साहजनक रहने की उम्मीद है जिससे निवेशकों की बाजार में खरीदारी बढ़ी है. वहीं आज सुबह में बाजार के खुलते ही निफ्टी ने 9799.35 का नया उच्चतम स्तर बनाया है, तो सेंसेक्स ने 31802 के नए रिकॉर्ड ऊपरी स्तर तक दस्तक दी। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है

कैसी रही बाजार की चाल आज के कारोबार के दौरान बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 31.45 अंक या 0.10 फीसदी मजबूत होकर 31,747.09 की नई ऊंचाई पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 15 अंक या 0.15 फीसदी चढ़कर 9786.05 के नये रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ. एक दिन पहले तकनीकी गड़बड़ी से एनएसई के प्लेटफार्म पर कारोबार करीब तीन घंटे प्रभावित हुआ था.

इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 9,800 के स्तर को पहली बार पार करता हुआ 9,830.05 अंक पर पहुंच गया लेकिन बाद में बिकवाली से इसमें गिरावट आयी और यह 15 अंक या 0.15 फीसदी मजबूत होकर 9,786.05 अंक पर बंद हुआ.

निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और बाकी 23 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में बजाज ऑटो 2.47 फीसदी, बीपीसीएल और हिंडाल्को 2.30 फीसदी, इंफोसिस 2.25 फीसदी और टाटा मोटर्स 2.15 फीसदी की उछाल के साथ बंद होने में कामयाब रहे हैं. एनटीपीसी 2.12 फीसदी और टीसीएस 1.95 फीसदी ऊपर बंद हो पाए.

निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल 2.77 फीसदी, बैंक ऑफ बड़ौदा 2.67 फीसदी, सिप्ला 1.77 फीसदी और विप्रो 1.58 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. अरबिंदो फार्मा 1.47 फीसदी, कोल इंडिया 1.45 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है. डॉ रेड्डीज 1.33 फीसदी और कोटक महिंद्रा बैंक 1.32 फीसदी की सुस्ती के साथ बंद हो पाए हैं.