नई दिल्लीः आज भारतीय शेयर बाजार में भारी मुनाफावसूली देखी गई जिसके चलते बाजार नीचे आकर बंद हुआ है. बाजार की शुरुआत अच्छी हुई थी लेकिन दिन बढ़ते-बढ़ते बाजार की चाल सुस्त पड़ गई. जीडीपी आंकड़ों के बाद बाजार में आए उत्साह के बीच देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को पहले तेजी का रुख रहा, लेकिन बिकवाली के दबाव में गिरावट के साथ बंद हुए, ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली हावी होने के चलते बाजारों ने सारी बढ़त गंवाई और सेंसेक्स-निफ्टी 0.5 फीसदी नीचे गिरे. ऊपरी स्तरों से निफ्टी ने 90 अंकों से ज्यादा की तेजी गंवाई वहीं सेंसेक्स ने एक दिन में ऊपरी स्तर से 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट दिखाई. कारोबार खत्म होते होते निफ्टी 8900 के पास बंद हुआ जबकि सेंसेक्स 28850 के नीचे बंद हुआ है.

कैसी रही बाजार की चाल? आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 145 अंक यानी 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 28,839 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 46 अंक यानी 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 8,899 के स्तर पर बंद हुआ है.

सेक्टरवार प्रदर्शन आज के कारोबार में बैंकिंग, एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली दिखी है. बैंक निफ्टी 1.1 फीसदी गिरकर 20,560 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. बीएसई के पावर इंडेक्स में 1.9 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 4.3 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.4 फीसदी की कमजोरी आई है. हालांकि ऑटो शेयरों में थोड़ी खरीदारी जरूर दिखी है.

निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर आज निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स डीवीआर, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज ऑटो, हीरो मोटो, टीसीएस और विप्रो 2.9-0.4 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं. वहीं निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बीपीसीएल, आइडिया सेल्युलर, अदानी पोर्ट्स, सन फार्मा, एनटीपीसी, डॉ रेड्डीज और महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.7-1.9 फीसदी तक टूटकर बंद हुए.

मिडकैप शेयरों का क्या रहा हाल? मिडकैप स्टॉक्स को देखें तो नाल्को, हैवेल्स, एनएलसी इंडिया, मैरिको और कंटेनर कॉर्प सबसे ज्यादा 5.25-0.8 फीसदी की तेजी दिखाकर बंद हुए हैं. लेकिन बायोकॉन, वॉकहार्ट, इलाहाबाद बैंक, अदानी पावर और जेएसडब्ल्यू एनर्जी सबसे ज्यादा 7.3-3.9 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए.