Stock Market News: भारतीय शेयर बाजार के लिए 30 सितंबर 2025 का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहा. शुरुआती कारोबार में मजबूती दिखाने के बाद बाजार दोपहर तक लाल निशान में चला गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 97.32 अंक (0.12%) गिरकर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 23.80 अंक (0.10%) नीचे रहा.

Continues below advertisement

सेंसेक्स टॉप गेनर: UltraCemCo, Adani Ports, Tata Motors, BEL, Bajaj Financeसेंसेक्स टॉप लूजर: ITC, Bharti Airtel, Trent, Titan

बाजार गिरने की 4 प्रमुख वजह

Continues below advertisement

1. विदेशी निवेशकों की बिकवाली

सितंबर में अब तक विदेशी निवेशकों (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार से 32,900 करोड़ रुपये की निकासी की है. लगातार बिकवाली और किसी बड़े पॉजिटिव ट्रिगर की कमी ने बाजार पर दबाव बनाया. रिलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा के अनुसार, निफ्टी को 24,400-24,500 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट मिल रहा है, लेकिन एफआईआई की बिकवाली और RBI की पॉलिसी से पहले की सतर्कता बाजार की तेजी रोक रही है.

2. RBI की मॉनिटरी पॉलिसी का इंतजार

RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक 29 सितंबर से चल रही है और फैसला 1 अक्टूबर को आएगा. निवेशक सतर्क हैं और नए निवेश से बच रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि RBI फिलहाल रेपो रेट्स में कोई बदलाव नहीं करेगा.

3. इंडिया VIX में उछाल

इंडिया VIX (वोलैटिलिटी इंडेक्स) 3% बढ़कर 11.73 पर पहुंच गया, जिससे बाजार में अस्थिरता और अनिश्चितता का माहौल बढ़ा. यही कारण रहा कि निवेशकों का भरोसा कमजोर पड़ा.

4. टैरिफ और H-1B वीजा विवाद

अमेरिका से टैरिफ वार्ता पर सकारात्मक संकेत नहीं मिले हैं और H-1B वीजा मुद्दा भी अटका हुआ है. इसका असर सीधे आईटी सेक्टर और खासकर TCS जैसे स्टॉक्स पर पड़ा है. कंपनी के शेयर लगातार गिरावट झेल रहे हैं. कुल मिलाकर, विदेशी निवेशकों की बिकवाली, RBI पॉलिसी का इंतजार, अस्थिरता बढ़ना और अमेरिका से जुड़े व्यापारिक विवादों ने भारतीय शेयर बाजार को कमजोर किया.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

यह भी पढ़ें : केन्द्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने किया बड़ा ऐलान, दशहरा से पहले 30 दिन का बोनस