नई दिल्लीः हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार की चाल बेहद शानदार रही है और आज सेंसेक्स-निफ्टी शानदार उछाल के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है और निफ्टी भी 8950 के अहम स्तर के ऊपर जाकर बंद होने में कामयाब रहा है. आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी रही जिसके तहत बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़कर और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़कर बंद होने में कामयाब रहा है.
कैसी रही बाजार की चाल आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 215.74 अंक यानी 0.75 फीसदी की उछाल के साथ 29,048 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 65.90 अंक यानी 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 8,963 पर जाकर बंद हुआ है.
सेक्टरवार प्रदर्शन आज बाजार की तेजी के दौरान आईटी और फार्मा शेयरों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में बढ़त के हरे निशान के साथ बंद मिला है. सबसे ज्यादा बढ़त एनर्जी शेयरों में देखी गई और ये 2 फीसदी से भी ज्यादा चढ़कर बंद हुए हैं. 1.52 फीसदी की तेजी पीएसयू बैंकों में और 1.23 फीसदी की उछाल ऑटो शेयरों में दर्ज की गई है. वहीं इंफ्रा शेयरों में 1.27 फीसदी की अच्छी तेजी के साथ बंद मिला है. रियल्टी शेयरों में 0.88 फीसदी और निजी बैंकों में 0.76 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ है. ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में खरीदारी आई है. आज के कारोबार में आईटी शेयर 0.25 फीसदी नीचे बंद हुए हैं.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर आज तेजी के दौर में निफ्टी के 50 में से 14 शेयरों में ही केवल गिरावट रही जबकि 36 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ बंद मिला है. आज के कारोबार में रिलायंस सबसे ज्यादा 3.93 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ और अदानी पोर्ट्स 2.58 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है. टाटा मोटर्स 2.24 फीसदी और एसबीआई 1.94 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए हैं. वहीं बीएचईएल और बजाज ऑटो 1.87 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुए हैं.
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ग्रासिम 1.62 फीसदी और अरबिंदो फार्मा 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. आइडिया 0.95 फीसदी और टेक महिंद्रा 0.73 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए हैं. टीसीएस 0.67 फीसदी और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज 0.63 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए हैं. टाटा स्टील 0.60 फीसदी और विप्रो 0.58 फीसदी नीचे जाकर बंद हुए हैं.