बाजार में आई गिरावटः सेंसेक्स 130 अंक टूटकर 29,519 पर बंद
मीनाक्षी प्रकाश/एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 20 Mar 2017 04:43 PM (IST)
नई दिल्लीः आज भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई है और सेंसेक्स में 120 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. सेंसेक्स और निफ्टी में आज 0.5 फीसदी तक की कमजोरी देखी गई है. आज बाजार में मुनाफावसूली के चलते गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ. कैसी रही बाजार की चाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 130 अंक यानि करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 29,519 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 33 अंक यानि 0.4 फीसदी गिरकर 9,127 के स्तर पर बंद हुआ है. सेक्टरवार प्रदर्शन आज के कारोबार में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी तक चढ़ा जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी के उछाल के साथ बंद होने में कामयाब रहा है. आईटी सेक्टर में 1 फीसदी, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स में 0.4 फीसदी और ऑयल एंड गैस शेयरों में 0.5 फीसदी की आज कमजोरी रही जिसने बाजार को नीचे खींचा वहीं बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी नीचे बंद हुआ है. आज के चढ़ने वाले सेक्टोरियल इंडेक्स में फार्मा, पावर और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में खरीदारी देखी गई है. निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर आज के कारोबार में निफ्टी के 28 शेयरों में गिरावट रही और 22 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. दिग्गज चढ़ने वाले शेयरों में अरविंदो फार्मा 2.54 फीसदी, ग्रासिम 2.16 फीसदी और बीएचईएल 1.69 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. आयशर मोटर्स, बीएचईएल, टाटा पावर, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, कोल इंडिया और एचडीएफसी बैंक 2.5-0.6 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं. दिग्गज गिरने वाले शेयरों में आइडिया सेल्युलर, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, टीसीएस और विप्रो 9.6-1.6 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं.