नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजार में लगातार कई दिनों से उछाल का सिलसिला जारी है और आज फिर स्टॉक मार्केट रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ है. शानदार तेजी की बदौलत निफ्टी ऑलटाइम हाई पर तो बंद हुआ ही है, वहीं पहली बार 10000 के स्तर के पास जाने की उम्मीदों को पंख लग गए हैं. आज एक के बाद बाजार में कई रिकॉर्ड बनते देखे गए. स्टॉक मार्केट के इतिहास में पहली बार सेंसेक्स 32200 के ऊपर और निफ्टी 9950 के ऊपर जाकर बंद हुआ है.

कैसी रही बाजार की चाल आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 216.98 अंक यानी 0.68 फीसदी की शानदार तेजी के साथ 32,245.87 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 51.15 अंक यानी 0.52 फीसदी की उछाल के साथ 9966.40 पर जाकर बंद हुआ है. आज के कारोबार के दौरान बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.25 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.25 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है.

 क्यों आई बाजार में रिकॉर्ड तेजी

आईएमएफ के भारतीय इकोनॉमी को लेकर दिए गए अच्छे ग्रोथ अनुमानों के चलते घरेलू बाजार में तेजी आई है. वहीं आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ आईटीसी और विप्रो जैसे लार्जकैप शेयरों की जबर्दस्त तेजी के चलते भी बाजार को सहारा मिला है. आरआईएल का शेयर साल में पहली बार 1600 का स्तर पार कर बंद हुआ है. शु्क्रवार को रिलायंस की एजीएम में हुए नए फोन के लॉन्च और जबर्दस्त बोनस इश्यू के चलते आज रिलायंस के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखी गई है.

सेक्टरवार प्रदर्शन मीडिया, मेटल, फार्मा और सीपीएसई शेयरों में गिरावट को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में अच्छी तेजी के साथ बंद मिला है. आज मीडिया सेक्टर में 0.41 फीसदी, सीपीएसई में 0.43 फीसदी, मेटल शेयरों में 0.5 फीसदी और फार्मा शेयरों में 0.72 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ बंद मिला है. चढ़ने वाले सेक्टर्स में 1.50 फीसदी की गिरावट पीएसयू बैंकों में और 1 फीसदी की गिरावट आईटी शेयरों में देखी गई है. एनर्जी शेयर 0.82 फीसदी की उछाल के साथ बंद होने में कामयाब रहे हैं. एफएमसीजी शेयरों में 0.92 फीसदी और इंफ्रा शेयकों में 0.41 फीसदी की तेजी पर कारोबार बंद हुआ है.

निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर आज निफ्टी के 50 में से 22 शेयरों में गिरावट के साथ और बाकी 28 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में रिलायंस सबसे ज्यादा 2.15 फीसदी की तेजी पर बंद हुआ है. वहीं टीसीएस 2.04 फीसदी की उछाल पर बंद हुआ है. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 1.98 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ है और एचडीएफसी बैंक 1.95 फीसदी चढ़ा है. भारती एयरटेल 1.87 फीसदी और विप्रो 1.73 फीसदी की शानदार तेजी पर बंद हुए हैं.

निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज 2.55 फीसदी की उछाल के साथ और वेदांता 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. टाटा स्टील 1 फीसदी और एक्सिस बैंक 0.98 फीसदी की कमजोरी पर रहे. भारती इंफ्राटेल 0.95 फीसदी की सुस्ती दिखाकर बंद हुआ. जी एंटरटेनमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक 0.91 फीसदी नीचे गिरकर बंद हो पाए हैं.