Stock Market News: शेयर बाजारों (Stock Market) में पिछले दो दिन की गिरावट (Market Crash) से निवेशकों की संपत्ति 5,24,647.66 करोड़ रुपये घट गयी. बीएसई सेंसेक्स (Sensex) बुधवार को 656.04 अंक यानी 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 60,098.82 अंक पर बंद हुआ. मंगलवार को यह 554.05 अंक यानी 0.90 फीसदी नुकसान में रहा था.

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन इन दो दिनों में 5,24,647.66 करोड़ रुपये घटकर 2,74,77,790.05 करोड़ रुपये पर आ गया. सोमवार को बीएसई में लिस्टेड 30 कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन रिकॉर्ड 2,80,02,437.71 करोड़ रुपये पहुंच गया था. हालांकि मंगलवार को सेंसेक्स 550 अंक से ज्यादा टूटा और बुधवार को 656 अंक फिसल गया तो इस तरह इन कंपनियों के मार्केट कैप में पूरे 5.24 लाख करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई.

प्री-बजट रैली गायबभारत का बजट 2022 पेश होने में अब 11 दिन बचे हैं और शेयर बाजार में आमतौर पर हर साल इन दिनों प्री-बजट रैली देखी जाती है पर इस साल इसका कुछ खास असर नहीं देखा जा रहा है. शेयर बाजार पिछले दो दिनों में 1200 अंक टूट चुका है और इसके नतीजे के रूप में निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये साफ हो गए. 

बाजार को ग्लोबल संकेतों से नहीं मिल रहा कोई सपोर्टघरेलू शेयर बाजार को इस समय ग्लोबल संकेतों से कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है. अमेरिकी, यूरोपीय और एशियाई बाजारों में इस समय ज्यादा तेजी नहीं आ रही है जो भारतीय बाजार को कोई सपोर्ट दे सके. इसके अलावा दिसंबर के आखिरी दिनों और जनवरी के शुरुआती 10 दिनों में भी भारतीय बाजार में से विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पैसा निकाला.

बाजार को बीते 21 महीने में हुआ फायदाएक रिसर्च के मुताबिक बीते 21 महीनों में शेयर बाजार की तेज रफ्तार चाल से इसके निवेशकों को शानदार फायदा मिला है. 1 अप्रैल 2020 से 12 जनवरी 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसमें इन 21 महीने में 116 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. 

ये भी पढ़ें

SBI Alert: एसबीआई के एटीएम से पैसा निकालना है तो डालना होगा OTP, जानें कैश निकालने का नया प्रोसेस

Cabinet Decision: लोन मोरेटोरियम अवधि के लिए ब्याज पर ब्याज माफी के लिए मोदी सरकार ने दिए 973 करोड़ रुपये, चेक करें आपके खाते में आए क्या!