Market Cap of Top 10 Companies In India : देश की 10 सर्वाधिक मूल्यवान कंपनियों (Mcap of Top 10 Firms) का बाजार पूंजीकरण में धमाकेदार बढ़ोतरी दर्ज हुई है. बीते सप्ताह इक्विटी बाजारों में सकारात्मक रुझान देखने को मिले हैं. देश की शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में से 8 का बाजार पूंजीकरण कुल मिलाकर 2,03,335.28 करोड़ रुपये बढ़ गया है. इनमें सर्वाधिक फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) को हुआ है. पिछले सप्ताह बीएसई (BSE) के मानक सूचकांक सेंसेक्स में कुल 1,378.18 अंकों यानी 2.39 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई थी.


रिलायंस शीर्ष पर 


10 कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) को छोड़कर बाकी आठों कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ गया. देश की सर्वाधिक मूल्यवान कंपनी के रूप में शुमार रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने बीते हफ्ते अपने मूल्यांकन में 68,296.41 करोड़ रुपये जोड़ा है. साथ ही उसका कुल पूंजीकरण बढ़कर 16,72,365.60 करोड़ रुपये हो गया.


देखें किसे कितना हुआ फायदा 


इस उतार-चढ़ाव के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज सर्वाधिक मूल्यवान कंपनी के शीर्ष पर कायम है. टीसीएस को दूसरा और एचडीएफसी बैंक को तीसरा स्थान हासिल है. इनके साथ आईसीआईसीआी बैंक, इंफोसिस, एचयूएल, एसबीआई, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और आईटीसी का स्थान आता है.


SBI Bank - भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का पूंजीकरण इस दौरान 30,120.57 करोड़ रुपये बढ़कर 5,00,492.23 करोड़ रुपये हो गया है. 


ICICI Bank - आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का पूंजीकरण भी इस अवधि में 25,946.89 करोड़ रुपये बढ़कर 6,32,264.39 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 


HUL Company - हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का मूल्यांकन 18,608.76 करोड़ रुपये बढ़कर 6,23,828.23 करोड़ रुपये हो गया है. 


Bharti Airtel - भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का मूल्यांकन 17,385.1 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,43,612.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.


ITC - आईटीसी (ITC) के मूल्यांकन में इस दौरान 16,739.62 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 4,28,453.62 करोड़ रुपये हो गया. 


TCS - टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services - TCS) का बाजार पूंजीकरण 15,276.54 करोड़ रुपये बढ़कर 11,48,722.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. 


Infosys - इंफोसिस (Infosys) का पूंजीकरण 10,961.39 करोड़ रुपये बढ़कर 6,31,216.21 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि पिछले हफ्ते शीर्ष 10 कंपनियों में शामिल एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के पूंजीकरण में गिरावट दर्ज की गई. 


HDFC Bank - एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की पूंजी इस दौरान 4,878.68 करोड़ रुपये घटकर 4,35,416.70 करोड़ रुपये रह गया. इसी तरह एचडीएफसी बैंक के पूंजीकरण में भी 1,503.89 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 8,01,182.91 करोड़ रुपये पर आ गया.


ये भी पढ़ें- FPI Investors: विदेशी निवेशकों ने अक्टूबर में अब तक भारतीय बाजारों से निकाले 6,000 करोड़, जानें क्या है वजह