Manappuram Finance: अमेरिका बेस्ड प्राइवेट इक्विटी फर्म बेन कैपिटल और गोल्ड लोन कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस के बीच हिस्सेदारी खरीद पर बातचीत अब अंतिम दौर में है. ET की रिपोर्ट में इसके जानकार लोगों के हवाले से यह बात कही गई. मौजूदा समय में मणप्पुरम फाइनेंस के प्रमोटर वी पी नंदकुमार और उनके परिवार के पास 35.25 परसेंट हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन 17000 करोड़ रुपये के आधार पर करीब 5,992 करोड़ रुपये है. 

इतनी होगी कंपनी के शेयर की कीमत

फिलहाल जिस डील को लेकर दोनों कंपनियों में बातचीत जारी है, उसके तहत बेन कैपिटल प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए नई पूंजी डालेगी, जबकि प्रमोटर OFS के जरिए अपना शेयर बेचेंगे. बताया जा रहा है कि प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट मौजूदा बाजार भाव से करीब 12.5-15 परसेंट प्रीमियम पर होने की उम्मीद है, जबकि शेयरों की बिक्री शुक्रवार के बंद भाव से 22.5-25 परसेंट अधिक कीमत पर होगी. प्रति शेयर मूल्य 237-240 रुपये के होने की उम्मीद जताई जा रही है. 

9000-10000 करोड़ के बीच डील होने का अनुमान

रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस सौदे के तहत बेन को कंपनी में एक चौथाई हिस्सा मिलेगा. इसके बाद 26 परसेंट हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए ओपन ऑफर की भी पेशकश की जाएगी, जिसकी कीमत सेकेंडरी शेयर सेल के बराबर होगी. अगर ओपन ऑफर को पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया जाता है, तो बेन कैपिटल बढ़ी हुई इक्विटी पूंजी से 46 परसेंट तक हिस्सा खरीद सकती है. इसके लिए बेन कैपिटल को 9,000-10,000 करोड़ रुपये कंपनी को चुकाने होंगे.  

बता दें कि इसी सौदे की उम्मीद में पिछले तीन महीनों से Manappuram Finance के स्टॉक्स में 36.67 परसेंट की तेजी देखी जा रही है. हालांकि, पिछले साल अक्टूबर में जब रिजर्व बैंक ने  Ashirvaad Microfinance को कर्ज देने से रोक दिया था, तब कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर से 37.5 परसेंट नीचे आ गए थे. 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें:

खेतीबाड़ी पर भी मेहरबान हुआ AI, सत्य नडेला ने वीडियो शेयर कर बताया कैसे भारत के किसानों को मिल रहा फायदा