महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप भारत के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से एक है. अभी यह कंपनी ऑटोमोबाइल से लेकर फाइनेंस और हॉस्पिटलिटी जैसे सेक्टर में काम कर रही है. समूह ने अपने एमडी की सैलरी को हाल ही में बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है. अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो महिंद्रा ग्रुप के एमडी की सैलरी एक झटके में डबल हो सकती है.


अभी महिंद्रा ग्रुप के सीईओ एवं एमडी डॉ अनीष शाह हैं. शाह साल 2014 से महिंद्रा ग्रुप के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने ग्रुप प्रेसिडेंट- स्ट्रेटजी के रूप में ज्वॉइन किया था और अभी सबसे बड़े पद पर पहुंच गए हैं. उनकी सैलरी बढ़ाने के प्रस्ताव के बारे में महिंद्रा ग्रुप ने ही जानकारी दी है. परफॉर्मेंस पे को संबंधित कर्मचारी के प्रदर्शन और कंपनी के प्रदर्शन दोनों के आधार पर तय किया जाता है.


डॉ शाह के पास ये जिम्मेदारियां


कंपनी ने अपनी सालाना रिपोर्ट में बताया है कि प्रस्ताव मंजूर होने पर एमडी डॉ शाह की बढ़ी सैलरी 1 अगस्त 2023 से 31 मार्च 2025 के बीच प्रभावी होगी. वह अभी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के मैनेजिंग डाइरेक्टर एवं चीफ एक्सीक्यूटिव ऑफिसर की जिम्मेदारी के साथ-साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के चेयरमैन की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इसके अलावा वह महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड, टेक महिंद्रा लिमिटेड और महिंद्रा हॉलीडेज एंड रिसॉर्ट्स लिमिटेड के नॉन-इंडीपेंडेंट डाइरेक्टर, टेक महिंद्रा फाउंडेशन के एडिशनल डाइरेक्टर और फिक्की के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट भी हैं.


ये भी पढ़ें: नीति आयोग ने माना, जीएसटी से कम हुआ राज्यों का राजस्व, केंद्र की इन योजनाओं से भी घाटा