mAadhaar App Benefits: आधार कार्ड आजकल के समय में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट (Important Documents)  बन चुका है. ट्रैवलिंग करने से लेकर स्कूल, कॉलेज के एडमिशन तक, प्रॉपर्टी खरीदने (Property) से लेकर से लेकर शेयर मार्केट में निवेश तक, बैंक में खाता खुलवाने (Bank Account) आदि जैसे सभी जरूरी काम के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है.  आधार कार्ड योजना का शुरुआत साल 2009 में तत्कालीन केंद्र सरकार द्वारा किया गया था. आधार कार्ड बाकी डॉक्यूमेंट्स से अलग होता है क्योंकि इसमें हमारी बायोमेट्रिक जानकारी (Biometric Information) दर्ज होती है. आधार कार्ड बनवाते वक्त हमारे हाथों की उंगलियों के निशान और आंखों के रेटिना स्कैन को भी लिया जाता है.


आधार कार्ड की बढ़ती उपयोगिता के कारण अगर यह कहीं गुम हो जाए तो बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है. अगर आपको भी आधार गुम हो जाने का डर बना रहता है तो UIDAI ने इस परेशानी को दूर करने के लिए एक ऐप लॉन्च (mAadhaar App) किया है. इस ऐप के जरिए आप बड़ी आसानी से आधार को अपनी मोबाइल में सेव करके रख सकते हैं. तो चलिए हम आपको mAadhaar ऐप के फायदे (Benefits of mAadhaar App) और इसे इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बताते हैं-


mAadhaar ऐप को इस्तेमाल करने के फायदे
mAadhaar ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद आप आधार में दर्ज एड्रेस को आसानी से बदल सकते हैं.इसके अलावा इस ऐप पर आप आसानी से अपना बायोमेट्रिक लॉक करके रख सकते हैं. इसके साथ आप बिना किसी परेशानी के इस ऐप के द्वारा अपने केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. इस ऐप में आधार सेव करके आप ऑफलाइन मोड में भी इस सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं.


mAadhaar ऐप पर इस तरह बनाएं प्रोफाइल-
-mAadhaar ऐप पर प्रोफाइल बनाने के लिए सबसे पहले आप Register Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद आप 4 अंकों का password बनाएं.
-इसके बाद आपसे आधार डिटेल्स मांगे जाएंगे जिसे फिल करें.
-इसके बाद अपने Registered Mobile नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इसे दर्ज करें.
-इसके बाद आपका आधार नंबर mAadhaar ऐप में रजिस्टर हो जाएगा.
-इसके बाद मैन्यू में My Aadhaar टैब पर क्लिक करें.
-यहां 4 नंबर का पिन डालें.
-आधार आपके सामने खुल जाएगा.


ये भी पढ़ें-


LIC Dhan Rekha Policy: एलआईसी की इस पॉलिसी में निवेश कर पाएं मनी बैक का लाभ, जानें योजना के सभी डिटेल्स


EPFO e-Passbook: पीएफ खाते में कितना आया ब्याज, पता करने के लिए इस तरह डाउनलोड करें ई-पासबुक