Gas Cylinder Price Delhi: आम जनता पर महंगाई की मार बढ़ती ही जा रही है. 1 दिसंबर 2021 को सरकारी तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दाम (Gas Cylinder Price) में भी इजाफा कर दिया है. आज से गैस सिलेंडर 100 रुपये महंगा हो गया है. वहीं, पिछले महीने ये सिलेंडर 266 रुपये महंगा हो गया था. बता दें ये इजाफा सिर्फ कामर्शियल सिलेंडर पर हुआ है. घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Price) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी रसोई गैस के लिए आपको पुराने वाले रेट्स ही चुकाने होंगे. आइए चेक करें आपके शहर में कामर्शियल सिलेंडर का क्या रेट है. 


2100 के पार पहुंचा सिलेंडर का दाम
आज की गई बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर का दाम 2100 रुपये के भी पार पहुंच गया है. इसके अलावा दिल्ली में 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये है. 


1 दिसंबर 2021 को कामर्शियल सिलेंडर के दाम (commercial gas cylinder price on 1 december 2021)



  • दिल्ली - 2101 रुपये

  • कोलकाता - 2177 रुपये

  • मुंबई - 2051 रुपये

  • चेन्नई - 2234 रुपये 


1 नवंबर 2021 को कामर्शियल सिलेंडर के दाम - 



  • दिल्ली - 2101 रुपये

  • कोलकाता - 2177 रुपये

  • मुंबई - 2051 रुपये

  • चेन्नई - 2234 रुपये


घरेलू गैस सिलेंडर के दाम (LPG Price on 1 december 2021)
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी का गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये, कोलकाता में 926 रुपये, मुंबई में 899.5 रुपये और चेन्नई में 915.5 रुपये है. बता दें 6 अक्टूबर को इसके दाम में बढ़ोतरी की गई थी इसके बाद नवंबर महीने में घरेलू गैस की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है. 


ऑफिशियल वेबसाइट से चेक करें लेटेस्ट रेट्स 
अगर आपको अपने शहर में गैस सिलेंडर के लेटेस्ट रेट्स चेक करने हो तो आप सरकारी तेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं. आप इस लिंक पर https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx क्लिक करके भी लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं. आपको बता दें हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के नए रेट्स जारी किए जाते हैं. 


यह भी पढ़ें: 
1 December 2021: झटका! माचिस की डिब्बी से लेकर गैस सिलेंडर और टीवी देखना हो गया महंगा, जानें किस-किस के दाम बढ़े?


Petrol Price Today: जल्द सस्ता होगा पेट्रोल, कच्चा तेल गिरकर हुआ 70 डॉलर, चेक करें आज क्या है 1 लीटर पेट्रोल-डीजल का रेट्स