LPG Price Hike: देश में ईंधन के मोर्चे पर लगातार महंगाई का करेंट लग रहा है. आज एक बार फिर गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हो गई है. अब पूरे देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 1000 रुपये के पार हो गए हैं. आज घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 3 रुपये 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर 8 रुपये महंगा हो गया है.


आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में 3 रुपये 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई
आज से दिल्ली और मुंबई में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1003 रुपये पर मिलेगा. पिछले एक साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 809 रुपये से 1003 रुपये पर पहुंच गया है. आज कोलकाता में एलपीजी के दाम 1029 रुपये और चेन्नई में 1018.5 रुपये तक आ गए हैं जिससे खाना पकाना और भी महंगा हो गया है.  


इससे पहले 7 मई को भी बढ़े थे दाम
देश में इससे पहले 7 मई 2022 को भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ था और उस समय 50 रुपये प्रति सिलेंडर की भारीभरकम बढ़ोतरी की गई थी. इसके साथ ही मई महीने में दो बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की जा चुकी है. वहीं आज कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम भी 8 रुपये महंगे हो चुके हैं.


जानें देश के प्रमुख शहरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम (14.2 किलोग्राम)


दिल्ली-1003 रुपये प्रति सिलेंडर
कोलकाता-1029 रुपये प्रति सिलेंडर
मुंबई-1002.50 रुपये प्रति सिलेंडर
चेन्नई- 1018.50 रुपये प्रति सिलेंडर


19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर कितना हुआ महंगा


दिल्ली- 2354 रुपये प्रति सिलेंडर
कोलकाता-2454 रुपये प्रति सिलेंडर
मुंबई-2306 रुपये प्रति सिलेंडर
चेन्नई- 2507 रुपये प्रति सिलेंडर


यह भी पढ़ें


PM KISAN: आप भी कर रही 11वीं किस्त का इंतजार तो जल्दी से चेक करें लिस्ट में अपना नाम, जानें किस दिन आएगा पैसा?


Post Office ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, मिलेगा पूरे 35 लाख का फायदा, जानें कैसे?