LPG Gas Cylinder: केंद्र सरकार (Central Government) महिलाओं को राहत देने के लिए एलपीजी सिलेंडर का वजन कम करनो का प्लान कर रही है. घरेलू रसोई गैस (LPG Cylinder) सिलेंडरों का वजन 14.2 किलोग्राम होने से इसकी ढुलाई में महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार इसके वजन में कमी लाने सहित विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रही है.


राज्यसभा में दी जानकारी
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्यसभा में यह जानकारी दी है. इससे पहले एक सदस्य ने सिलेंडर के भारी होने से महिलाओं को होने वाली परेशानी का जिक्र किया था.पुरी ने इसके जवाब में कहा, ‘‘हम नहीं चाहते कि महिलाओं और बेटियों को खुद ही सिलेंडर का भारी वजन उठाना पड़े और इसके वजन में कमी लाने पर विचार किया जा रहा है.’’


अब तक 8.8 करोड़ कनेक्शन जारी हुए
उन्होंने कहा, ‘‘हम एक रास्ता निकालेंगे, चाहे वह 14.2 किलोग्राम वजन को कम कर पांच किलोग्राम का बनाना हो या कोई और तरीका... हम ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’ इसके अलावा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि तेल विपणन कंपनियों ने देश भर में उज्ज्वला 2.0 और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत 8.8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी किए हैं.


2016 में शुरु हुई थी योजना
उन्होंने कहा कि देश भर में गरीब परिवारों की वयस्क महिला सदस्यों के नाम पर आठ करोड़, बिना जमानत के एलपीजी कनेक्शन जारी करने के लिए एक मई 2016 को पीएमयूवाई योजना आरंभ की गयी थी और इस योजना के लक्ष्य को सितंबर, 2019 में हासिल कर लिया गया.


10 अगस्त को शुरु हुई उज्ज्वला 2.0 
पुरी ने कहा कि इसके अलावा बिना जमानत के एक करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी करने के लिए इसी साल 10 अगस्त को उज्ज्वला 2.0 की शुरुआत की गई. उन्होंने कहा कि तेल विपणन कंपनियों ने उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पीएमयूवाई के तहत कुल मिलाकर 1.64 लाख एलपीजी कनेक्शन दिए हैं और एलपीजी कनेक्शन जारी करना एक सतत प्रक्रिया है और एलपीजी वितरकों को नए एलपीजी कनेक्शन के लिए किसी भी अनुरोध को तुरंत दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें: 
Gold Price Today: आज महंगा हो गया सोना, चांदी हुई सस्ती, चेक करें Latest Rates


NPS: आपको भी बुढ़ापे में हर महीने चाहिए पैसा तो आज ही इस सरकारी स्कीम में शुरू कर दें निवेश, मिलेगा बड़ा फायदा...