LPG Gas Connection: अगर आपको नए LPG गैस सिलिंडर का कनेक्शन चाहिए तो इसके लिए अब किसी भी गैस एजेंसी के दफ्तर नहीं जाना होगा. सिर्फ एक मिस्ड कॉल के जरिये ही आपको गैस कनेक्शन मिलना संभव हो जाएगा. इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है कि अब ग्राहक एक मिस्ड कॉल देकर भी गैस कनेक्शन पा सकते हैं.


हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर कैसे आप इसका फायदा उठा सकते हैं.


इस नंबर पर दें मिस्ड कॉल


IOCL की तरफ से बताया गया है कि अब कनेक्शन के लिए ग्राहकों को 8454955555 पर मिस्ड कॉल करना होगा और कंपनी के कर्मचारी उनसे संपर्क करेंगे. इसके बाद एड्रेस प्रूफ और आधार के जरिए अपको गैस कनेक्शन मिल जाएगा. बता दें इसी नंबर के जरिए गैस रिफिल भी कराया जा सकता है. इसके लिए आपको सिर्फ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करना होगा.


एड्रेस प्रूफ बना जाएगा पुराना गैस कनेक्शन


अगर आपके परिवार में किसी के पास कोई गैस कनेक्शन है और पता एक ही है तो भी आप गैस कनेक्शन ले सकते हैं. वैसे इसके लिए आपको एक बार गैस एजेंसी जाना होगा और पुराने गैस कनेक्शन से जुड़े डॉक्यूमेंट्स दिखाकर वैरिफाई कराना होगा. उसके बाद ही आपको उस पते पर गैस कनेक्शन मिल जाएगा.


ये भी पढ़ें


Share Market Update: 7 महीने में सबसे बड़ी गिरावट के चलते निवेशकों के 8 लाख करोड़ रुपये का नुकसान, जानें क्या है शेयर बाजार में मायूसी की वजह


इस देश में बनने जा रही है पहली बिटकॉइन सिटी, इंवेस्टर्स को मिला खुला निमंत्रण, जानें खबर