केंद्र सरकार ने 7 अप्रैल 2025 को ऐलान किया कि आज रात 12 बजे के बाद से LPG सिलेंडर बुक कराने पर 50 रुपये ज्यादा देने होंगे. सबसे बड़ी बात कि ये बढ़ी हुई दरें, उज्ज्वला योजना और नॉन-उज्ज्वला दोनों पर लागू होंगी. चलिए, अब समझते हैं कि अगर आज रात 12 बजे से पहले गैस सिलेंडर बुक करा लिया जाए तो क्या 50 रुपये प्रति सिलेंडर बचाए जा सकते हैं.
क्या कहता है नियम?
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एलपीजी गैस के दाम बढ़ाते हुए कहा कि LPG गैस की नई दरें आज रात 12 बजे से लागू होंगी. अब ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल है कि अगर हम रात के 12 बजे से पहले गैस बुक करा लें तो क्या हमें एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये सस्ता मिलेगा.
इसका जवाब है हां. यानी अगर आप अभी गैस बुक कराएं और उसके लिए पहले से पेमेंट कर दें तो आपको 50 रुपये एलपीजी गैस सस्ता मिल जाएगा. लेकिन, अगर आपने सिर्फ गैस बुक किया और प्रीमेंट नहीं किया तो बिल कल सुबह जनरेट होगा. ऐसे में बिल में लिखा अमाउंट कल के हिसाब से होगा तो आपको 50 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे.
हरदीप सिंह पुरी ने क्या कहा?
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी दी कि एलपीजी सिलेंडर के दाम में की गई ये बढ़ोतरी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों और सामान्य उपभोक्ताओं, दोनों पर लागू होगी. अब उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाला गैस सिलेंडर 500 रुपये से बढ़कर 550 रुपये का हो गया है, वहीं अन्य उपभोक्ताओं को अब 803 की जगह 853 रुपये देने होंगे.
केंद्रीय मंत्री पुरी ने कहा कि यह बढ़ोतरी स्थायी नहीं है. सरकार हर 2 से 3 हफ्तों में इसकी समीक्षा करती है और आगे कीमतों में बदलाव संभव है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाई गई एक्साइज ड्यूटी का बोझ आम जनता पर नहीं डाला जाएगा.
क्यों बढ़ाए दाम?
मंत्री हरदीप सिंह पुरी के मुताबिक, यह कदम तेल कंपनियों को हुए 43,000 करोड़ रुपये के घाटे की भरपाई के लिए उठाया गया है, जो उन्हें रसोई गैस की बिक्री में हुआ है. महंगाई के इस दौर में सरकार के इस फैसले से जनता की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, खासतौर पर उन परिवारों पर जो उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर भरवाते हैं. अब सभी की नजर इस पर टिकी है कि अगली समीक्षा बैठक में क्या राहत मिलती है.
ये भी पढ़ें: LPG Gas Price: पेट्रोल-डीजल के बाद अब LPG गैस के दाम भी बढ़े, सरकार ने 50 रुपये किया महंगा