Democracy Discount: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के पांचवें चरण का मतदान सोमवार, 20 मई को हो रहा है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की सभी सीटों पर आज ही वोट डाले जा रहे हैं. इस मौके पर कई दिग्गज बिजनेसमैन और अभिनेताओं ने भी लोगों से मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को वोटिंग करने के लिए उत्साहित करने को नए-नए तरीके आजमाए जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है मुंबई में भी, जहां वोटिंग की स्याही दिखाने वाले लोगों को कई रेस्टोरेंट में 20 और 21 मई को डिस्काउंट दिया जाएगा. अगर आपने भी वोट डाला है तो डेमोक्रेसी डिस्काउंट (Democracy Discount) की मदद से कम पैसे में बाहर खाने का आनंद ले सकते हैं. 

डेमोक्रेसी डिस्काउंट में मिलेगी 20 फीसदी की छूट 

नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने बताया कि हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग चुनाव में हिस्सा लें. इसलिए हमने डेमोक्रेसी डिस्काउंट के तौर पर मुंबई के हर वोटर को 20 फीसदी छूट देने का फैसला किया है. इस मुहिम में 100 से ज्यादा रेस्टोरेंट हिस्सा ले रहे हैं. लोगों को इनमें से किसी भी रेस्टोरेंट में जाकर बस अपनी उंगली पर लगी स्याही और वोटर आईडी कार्ड दिखाना होगा. 

इन 100 से ज्यादा रेस्टोरेंट में आया है ऑफर 

  • एज्यो
  • एग्लियो पिज्जेरिया और डेली
  • अकीना
  • एशिया किचन
  • बायरूट
  • ब्ला! बीकेसी
  • फ्लैम्बोयंटे बाय बोर्डवॉक
  • बोहोबा ठाणे
  • बॉम्बे ब्रैसरी
  • बॉम्बे कैंटीन
  • बोनोबो
  • सीआईआरक्यूए
  • कैफे दिल्ली हाइट्स
  • कैफे जिमा
  • चायोस
  • मिर्च
  • सिनसिन
  • कॉपर चिमनी
  • डियाब्लो
  • डोना डेली
  • एफिंगुट
  • एपिसोड पवई
  • एस्टेला
  • ईव (वर्ली, पवई)
  • ईव वर्ली
  • पीएफ चांग्स
  • फर्जी कैफे
  • फ्लैम्बोयंटे
  • फ्लाइंग सॉसर
  • फू
  • फाउंटेन सिजलर
  • गेटवे टैपरूम (बीकेसी और कालाघोड़ा)
  • दादी मां का कैफे
  • महान पंजाब
  • जिमखाना 91 (लोअर परेल)
  • हक्कासन
  • हैमर एंड सॉन्ग
  • हाउस ऑफ मंडारिन
  • इंडिगो डेली
  • जाफा शवर्मा
  • जामजर डायनर (वर्सोवा और बांद्रा)
  • जिमीस बर्गर
  • जोश
  • कीटो कैफे
  • किकी रेस्टोबार
  • ​​कोको
  • कुसुम रोल्स 
  • लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स (पवई)
  • लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स (वर्ली)
  • लायला
  • मैग्ना बार एवं किचन (ठाणे)
  • मेनलैंड चाइना
  • मामागोतो
  • मसालेदार (ठाणे)
  • मायफ्रोयोलैंड (पूरे भारत में 48 स्टोर)
  • नारा थाई बीकेसी
  • नारा थाई कोलाबा
  • नक्श
  • नॉम नॉम (खार, सीवुड्स, वर्सोवा)
  • नोमी
  • नेक्स्ट लेवल (ठाणे और चेंबूर)
  • ओ पेड्रो
  • ओह सो सिली (सिली)
  • ऑन टोज (जुहू और मलाड)
  • पपाया 
  • पीसीओ
  • पिंट्स ऑफ विजडम, बीकेसी
  • पिशुस
  • पिज्जा एक्सप्रेस (सभी स्थान)
  • प्लम बाय बेंट चेयर
  • पोम्पा
  • प्राया 
  • रास्ता
  • रेडियो बार
  • राजधानी
  • रसोत्सव
  • सैफरॉन एंड सोय, जुहू
  • सेम प्लेस, सेम टाइम
  • सैसी टीस्पून 
  • साज बीकेसी
  • साज कैफे
  • शवर्मा फैक्ट्री (अंधेरी पश्चिम)
  • शाय 
  • सिरोको
  • स्मोक हाउस डेली
  • सोशल 
  • साउथ बॉम्बे बार
  • टाफ्टून (बीकेसी-पवई)
  • तमक
  • थंगाबली
  • बीयर कैफे
  • द कोकोनट बॉय
  • द सैसी स्पून
  • द सीरियल ग्रिलर
  • द टेरेस
  • तुयास
  • वेरोनिकास
  • वर्सोवा वाइब्स कैफे
  • वाइस - तपस बार
  • विवि - नीपोलिटन पिज्जेरिया (ठाणे)
  • वाह मोमोज
  • यल्ला तल्ला
  • यौचा
  • यूनियन
  • जातर
  • जाओ चा हाउस
  • जिमा
  • बॉम्बे स्वीट शॉप
  • सीसेम - हयात सेंट्रिक जुहू

मुंबई मेट्रोपॉलिटिन रीजन में हैं 10 लोकसभा सीट 

मुंबई में अक्षय कुमार, फरहान अख्तर और सान्या मल्होत्रा ने सबसे पहले वोट डाले हैं. मुंबई में लोकसभा की 6 सीटें हैं. यदि मुंबई मेट्रोपॉलिटिन रीजन (MMR) की 4 सीटें भी इसमें जोड़ दी जाएं तो आंकड़ा 10 पर पहुंच जाता है. यहां मुख्य मुकाबला भाजपा गठबंधन और कांग्रेस गठबंधन के बीच है.

ये भी पढ़ें 

Public Sector Banks: सरकारी बैंकों के मर्जर पर नहीं चल रहा विचार, प्राइवेटाईजेशन है लक्ष्य