Nykaa Share Price: मंगलवार 22 नवंबर, 2022 को प्री-आईपीओ प्लेटमेंट में Nykaa का शेयर खरीदने वाली एक और प्राइवेट इक्विटी इंवेस्टर लाइटहाउस इंडिया (Lighthouse India) ब्लॉक डील में नायका का शेयर (Nykaa Share) बेचने वाली है. लाइटहाउस इंडिया करीब 335 करोड़ रुपये शेयर्स ब्लॉक डील में बेचेगी. माना जा रहा है कि प्राइवेट इक्विटी इंवेस्टर सोमवार के क्लोजिंग प्राइस से 2 फीसदी के डिस्काउंट रेट 180 से 183.5 रुपये प्राइस बैंड के बीच नायका के शेयर ब्लॉक डील ( Block Deal) में बेचेगी. बैंक ऑफ अमेरिका ( Bank Of America) इस डील के लिए ब्रोकर की भूमिका में है.

  


रिपोर्ट्स के मुताबिक लाइटहाउस नायका के 1.8 करोड़ शेयर्स बेचने जा रही है जो कि कंपनी का 0.65 फीसदी हिस्सेदारी है. इससे पहले लाइटहाउस इंडिया फंड III ने 171.75 रुपये के भाव पर 96.89 लाख शेयर्स और 3 करोड़ शेयर्स 175.13 रुपये के भाव पर बेचे थे. शुक्रवार 18 नवंबर, 2022 को टीपीजी ग्रोथ (TPG Growth) ने 1000 करोड़ रुपये के नायका शेयर्स ब्लॉक डील में बेचे थे.  टीपीजी ग्रोथ ने 184.55 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करीब 5.42 करोड़ शेयर्स ब्लॉक डील में बेचा था. इस ब्लॉक डील के बावजूद शुक्रवार को नायका के शेयर में तेजी देखी गई थी.  


10 नवंबर, 2022 को प्री-आईपीओ दौर में नायका के शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए लॉक इन पीरियड खत्म हो गया था. जिसके बाद लगातार बड़े निवेशक नायका के शेयर की बिकवाली कर रहे हैं. माना जा रहा है कि इस पीरियड के खत्म होने के बाद नायका का 67 फीसदी हिस्सेदारी लॉक इन पीरियड से बाहर आ जाएगा. 


2021 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई न्यू टेक कंपनियों का लॉक इन पीरियड खत्म होने के बाद से लगातार निवेशक बिकवाली कर रहे हैं. इसकी शुरुआत जोमैटो से हुई थी. जो नायका के साथ देखने को मिला है. पेटीएम (Paytm), डेल्हीवरी ( Delhivery)और पॉलिसीबाजार ( PolicyBazaar) के स्टॉक्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. 


ये भी पढ़ें


IPO Listing: फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस और Archean Chemical के शेयर आज हुए लिस्ट, जानें निवेशकों को हुआ फायदा या घाटा