LIC Dividend Payment Date 2022: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) के निवेशकों को मालामाल करने की योजना बना रही है. एलआईसी के आईपीओ (IPO) पर निवेश करने वालों के लिए जल्द अच्छी खबर मिलने वाली है. LIC अपने निवेशकों को बोनस शेयर या डिविडेंड का भुगतान करने की योजना में है.


शेयर की कीमत में होगा सुधार


एक रिपोर्ट के अनुसार एलआईसी (LIC) अब अपने शेयर की कीमतों में सुधार के लिए कदम उठाने पर विचार कर रही है. कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड या बोनस शेयर बांटने का ऐलान कर सकती है. इसके लिए निर्धारित फंड में पॉलिसीधारकों के फंड से लगभग 22 अरब डॉलर स्थानांतरित करने की योजना बनाई जा रही है. मालूम हो कि गैर-भागीदारी वाले बीमा उत्पादों में बीमा कंपनियों को पॉलिसीधारकों को लाभांश के रूप में अपने लाभ को साझा करने की जरूरत नहीं होती. वहीं भागीदारी वाले उत्पादों में बीमा कंपनियों को बीमा कंपनियों को पॉलिसीधारकों को लाभांश देना होता है.


18 गुना बढ़ सकती है संपत्ति 


कुछ को शेयरधारकों के फंड में स्थानांतरित करना निवेशकों के विश्वास को बढ़ाने का एक तरीका है. इस फैसले से एलआईसी की कुल संपत्ति में लगभग 105 अरब रुपये के मौजूदा मूल्य से लगभग 18 गुना इजाफा हो सकता है. 


35 फीसदी आई गिरावट


एलआईसी जब शेयर बाजार में लिस्टेड हुई थी. तब से कंपनी का शेयर अपने आईपीओ के इश्यू प्राइस 949 रुपये के स्तर तक भी नहीं जा सका है. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 592.50 रुपये पर बंद हुआ. इसका ऑल टाइम लो 588 रुपये है. एलआईसी के स्टॉक में 35 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है. 


ये भी पढ़ें- Xiaomi: भारत में MI Pay और Mi Credit फाइनेंशियल सर्विस हुई बंद, देखें क्या होगा असर